धारूहेडा: सैक्टरों में फैल रही मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए वार्डों में फोगिंग करवाने सर्वे करवाकर निशुल्क दवाइयां वितरित करवाने की मांग को लेकर नपा पूर्व उपचेयरमैन व वार्ड एक की पार्षद सुमित्रा मुकदम ने नपा सचिव अनिल कुमार को ज्ञापन दिया। उन्होंने बताया कि सेक्टर चार व छह जगह जगह दूषित पानी जमा हुआ है। सबसे अहम बात जो यह है सेक्टर में डेंगू के केस भी बढते जा रहे है। एक ओर जलभराव व दूसरी ओर खाली प्लाटो मे पडा कूडा बीमारियो को आमंत्रित कर रहा है। उन्होंने जगह-जगह उगी झाडिय़ां हटवाने, पानी भराव वाले स्थानों की सफाई करवाने की मांग की है। उन्होने कहा कि अगर समय रहते फोगिंग नही करवाई तो बीमारी तेजी से बढ सकती है। नपा सचिव अनिल कुमार ने बताया कि दो माह पहले सेक्टर छह व चार में फोगिंग करवाई गई थी। अब कालोनियों में करवाई जा रही है। सेक्टरो में भी दोबारा से करवाया दी जाएगी