सूने मकान में सेंघ लगाकर 15 लाख के जेवरात चोरी करने पांच बदमाश काबू

रेवाडी: सुनील चौहान। थाना मॉडल टाउन पुलिस ने घर में घुसकर सोने चांदी के आभूषण चोरी करने के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान पश्चिम बंगाल के जिला शिवराम नगरमोर के न्यू कलकत्ता निवासी जलालुद्दीन उर्फ जनाब हाल निवासी झुग्गी झोपडी विकास नगर रेवाड़ी , पश्चिम बंगाल के ही जिला हुगली के गाँव मस्ताफुर निवासी शेख सदिक, पश्चिमी बंगाल के जिला मेदनीपुर के तेरोपिखिया निवासी शेख कासिम , पश्चिमी बंगाल के जिला दुखिन के गांव फटिकपुर निवासी फज्जल बोक्स तथा पश्चिमी बंगाल के जिला मेदनीपुर के गांव भगवानपुरा निवासी शेख सरीफ के रुप मे हुई है। शिकायतकर्ता प्रताप सैनी ने पुलिस में शिकायत दी थी कि मैं कौनसीवास रोड स्थित किसान वाटिका के पीछे रहता है। मंगलवार की शाम को वह नारनौल से अपने घर आया थर। वापस आने पर उसने देखा कि घर की पीछे की खिडकी टूटी हुई थी। जब घर में अन्दर जाकर देखा तो बैड में रखे लगभग 10-10 तोले के दो गोल्ड सैट, दो जोडी कान के झुमके 5 ग्रांम, एक मांग का टीका लगभग 2 तोले, चार अगुंठी सोने की लगभग 4 तोले, एक मंगलसुत्र 10 तोले, 4 जोडी चांदी की पाजेब 100-100 ग्राम एक पीतल की मूर्ती 2 Kg 770 ग्राम, 4 बिस्कुट चांदी, 5 चांदी के सिक्के (500g) लगभग 2000 रूपए नगद व एटीएम क्रेडिट कार्ड अज्ञात चोर चोरी करके ले गए। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज करके जाँच शुरू कर दी। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले संलिप्त दो आरोपियों जलालुद्दीन उर्फ जनाब पुत्र सेख मोहम्मद उर्फ अल्लामह निवासी न्यू कलकत्ता जिला शिवरामनगरमोर पश्चिम बंगाल हाल निवासी झुग्गी झोपडी विकास नगर, शेख सदीक पुत्र शेख सफीउल्हा निवासी मुस्तफापुर थाना सिंगर जिला हुगंली पश्चिमी बंगाल हाल दुकानदार नजदीक गुड बाजार पुरानी अनाज मण्डी सराय थाना शहर रेवाडी को विरवार को गिरफतार करके अदालत मे पेश करके 3 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिए गए थे। रिमाण्ड के दोरान दोनो आरोपियो से पुछताछ करके मामले मे सलिंप्त अन्य तीन आरोपियो का पता लगाकर सलिंप्त तिन आरोपियो को काबू करके उसके कब्जा से चोरी किए गए सोने व चांदी के सभी आभूषण बरामद किए गए है। चारो को भेजा जेल: पुलिस ने बताा कि सभी आरोपियो को अदालत मे पेश किए गए है। जिनमे से चार आरोपियो को अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत मे भेज दिए है। तथा पांचवे आरोपी शेख कासिम उपरोक्त को अदालत से एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। उपरोक्त आरोपियो मे से 4 आरोपी शहर रेवाडी मे कबाडा बिनने का काम करते है। तथा पांचवे आरोपी शेख सदीक ने शहर रेवाडी मे आभूषणो को रिपेयर करने कि दुकान कर रखी है।