सूटकेस में भाजपा सरकार: EX rewari विधायक कापड़ीवास गीता पर हाथरख कसम खाए की भर्तियों के पर्ची–खर्ची में शामिल नहीं है

17 को विधानसभा का करेंगे घेराव, मंत्रियों व् विधायकों को देंगे गाय का गोबर व् गौमूत्र भेंट – जयहिंद रेवाड़ी : नवीन जयहिन्द ने हरियाणा में हो रहे भर्ती घोटाले के खिलाफ अलग-अलग जिलों में जा रहे है और युवाओं से मिल रहे है | और सभी जिलों के युवाओं के लिए आवाज उठा रहे है | इससे पहले वे कुरूक्षेत्र, यमुनानगर, अम्बाला, पंचकूला, जींद, कैथल, हांसी, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, महेंद्रगढ़ व् भिवानी में युवाओं से मिले | आज रेवाड़ी में भी वे नौजवनों से मिले, उनके साथ भर्ती घोटालों में हुए धोखों के लेकर उनकी समस्याएं सुनी व् पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने भर्ती घोटाले में प्रदेश के सभी मंत्रियों की चुप्पी पर भी सवाल खड़े किये। जयहिन्द ने Ex rewari विधायक रणधीर कापड़ीवास को घेरते हुए कहा कि यह विधायक की जिम्मेदारी बनती है कि वे अपने क्षेत्र के युवाओं की आवाज उठायें। क्योंकि यहाँ की जनता ने उन्हें चुना है। जयहिन्द ने कहा कि अकेले अनिल नागर के बस में इतना बड़ा घोटाला करना है। अब अनिल नागर को बर्खास्त कर सरकार अपने मंत्रियों व् अधिकारियों को बचाने की कोशिश कर रही है । अनिल नागर तो मछली है असली मगरमच्छ तो सरकार की सह में बैठे है । अगर सरकार ईमानदार है तो विधायक रणधीर कापड़ीवास गीता पर हाथ रख कसम खाए की प्रदेश में हो रही भर्तियों में पर्ची-खर्ची नही चल रही है। जयहिंद ने कहा कि एचटेट की परीक्षा में भी गडबडी की सम्भावना है, अगर एचटेट में गड़बड़ी हुई तो वे प्रदेश स्तर का आन्दोलन करेंगे। न ही सेंटर गृह जिले में दिए जा रहे है। हरियाणा पुलिस एसआई की भर्ती में खुले आम घोटाला हुआ है। अनिल नागर पहले हरियाणा शिक्षा बोर्ड में घोटाले कर रहा था, फिर एचपीएससी में किये। जयहिन्द ने कुरुक्षेत्र में उन पर दर्ज हुए केस पर कहा कि युवाओं की आवाज उठाने व् उनको न्याय दिलाने के लिए वे हर सम्भव कोशिश करेंगे व् सरकार से सीधी टक्कर लेंगे। उन्होंने सर पर कफन बांध लिया, छोटे-मोटे केस होने से नही डरते है ऐसे केस सरकार चाहे एक लाख और कर दे | जयहिन्द ने भर्ती घोटाले पर सरकार को घेरते हुए कहा कि इससे पहले वे पंचकुला में एचपीससी के कार्यालय पर आयोग के चेयरमैन को गाय का गोबर व् गौमूत्र भेंट करके आये थे , अब वे प्रदेश के हर जिले में जायंगे और युवाओं के हक की आवाज उठाएंगे। 17 दिसम्बर को विधानसभा का घेराव करेंगे व् सभी मंत्रियों व् विधायकों को गाय का गोबर- गोस्से व् गौमूत्र भेंट करके आयेंगे। जयहिन्द ने कहा कि युवाओं के अकेले किताब उठाने से कुछ नही होगा युवाओं को नौकरी चाहिए तो लठ –तलवार , गदा उठानी पड़ेगी। युवाओं के माँ-बाप को भी साथ आना होगा। साथ ही उन्होंने प्रदेश के युवाओं से अपील की अगर वे इस अभियान से जुड़ना चाहते है तो 70561-70561 पर मिस्ड कॉल करें व् उनके साथ हो अन्याय के खिलाफ आवाज उठाये। जयहिंद ने कहा कि आज प्रदेश में 30 लाख बेरोजगार है और 5 लाख खाली पद है | सरकार चुनाव से पहले इन सभी पदों पर भर्तियाँ करें। क्योकि बेरोजगारी की वजह से युवा नशे व् क्राइम की तरफ जा रहे है जो न तो युवाओं के लिए बेहतर है और न प्रदेश के भविष्य के लिए। जयहिन्द ने कहा कि सभी मंत्रियों-बड़े अधिकारियों व् एचएसएससी के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी की सम्पत्ति की जाँच होनी चाहिए। सरकार आयोग के चेयरमैन व् अनिल नागर की चैट उजागर करें। सभी मंत्रियों व् अधिकारियों का नार्को टेस्ट होना चाहिये।