सीएसडी कैंटीन को आदर्श कैंटीन बनाना मेरी पहली प्राथमिकता : कर्नल अभिषेक तिवारी

हाईलाईट:
सीएसडी कोसली के नवनियुक्त चेयरमैन कर्नल अभिषेक तिवारी ने कोसली कैंटीन का किया औचक निरीक्षण
रिटायर्ड सैनिकों की कैंटीन परिसर में सुनीं समस्याएं, स्टाफ कर्मियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश
कैंटीन परिसर में भूत पूर्व सैनिकों से कैंटीन की बेहतरी के लिए मांगे सुझाव
कोसली: सुनील चौहान। सीएसडी कैंटीन कोसली के नवनियुक्त चेयरमैन कर्नल अभिषेक तिवारी शुक्रवार को कैंटीन सेल के ओआईसी लेफ्टिनेंट कर्नल संदीप बिज के साथ कोसली पहुँचे और कैंटीन का औचक निरीक्षण किया। कोसली पहुंचने पर कैंटीन प्रबंधक मेजर शिव कुमार ने सैन्य अधिकारियों का स्वागत किया और कोविड नियमों के मददेनजर कैंटीन की तमाम व्यवस्थाओं से रूबरू कराया। इतना ही नहीं उन्होंने मैनेजर शिव यादव द्वारा कैंटीन में क्षेत्र के ईएसएम के लिए की गई सुविधाओं पर संतोष जाहिर किया और कैंटीन को और बेहतर बनाने के लिए सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए, जोकि आदर्श कैंटीन में होनी चाहिए।
इस अवसर चैयरमैन अभिषेक तिवारी ने आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी के लिए आए भूत पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों से बातचीत की और कैंटीन में जरूरी सुविधाओं को लेकर सुुझाव भी लिए। उन्होंने कहा कि फिल्हाल कोरोना का संकट टला नहीं है,कोरोना की तीसरी संभावित लहर से बचाव के लिए हमें सामान की खरीदारी के समय सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखना है।
उन्होंने कहा कि सीएसडी अलवर कैंटीन मुख्यालय द्वारा सभी सैन्य अधिकारियों,भूत पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों की सुविधा के लिए कैंटीन में हर जरूरी सामान उपलब्ध कराया जा रहा है, फिर भी किसी दैनिक उपयोगी आइटम की डिमांड आती है ,उसे प्रथमिकता के आधार पर मुहैया कराने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सीएसडी के नियम अनुसार टोकन बुक करने वालों उपभोक्ताओं को ही शराब और ग्रोसरी लेने की अनुमति प्रदान की गई है। कर्नल तिवारी ने दोहराया कि सैन्य कर्मियों,भूत पूर्व सैनिकों,उनके आश्रितों को प्रत्येेक जरूरी वस्तुएं प्रदान की जाएं,ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पडे। उन्होंने कहा कि सैनिकों के आश्रितों के कल्याण के लिए मुख्यालय द्वारा आवश्यक जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं,ऐसे में हम सबका यह नैतिक दायित्व भी बनता है कि कैंटीन प्रबंधन द्वारा निर्धारित नियमों की पालना करते हुए कैंटीन से खरीदारी करें।
उन्होंने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों की सुविधा के लिए ही सीएसडी कैंटीन संचालित की गई हैं,जिसके चलते प्रतिदिन सामान लेने वाले उपभोक्ताओं को नियमों की कडाई से पालना करनी होगी। चेयरमैन अभिषेक तिवारी ने निरीक्षण के दौरान लिकर और ग्रोसरी स्टोर में उपलब्ध स्टॉक की बारीकी से जांच की। उन्होंने कैंटीन में कार्यरत स्टाफ कर्मियों से भी बातचीत करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए, साथ ही उनकी समस्याएं सुनी और अविलंब समाधान की बात दोहराई। इस अवसर पर कैंटीन के लेखाकार अजयपाल सिंह, सीएजी प्रथम संजय शर्मा,राजकुमार चौहान,मंधीर सिंह चौहान,आंनद कुमार,हवलदार रविंद्र सिंह,सतबीर सिंह, राजेन्द्र सिंह, राजीव,रोहित, महेंद्रपाल सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।