सीएम का ओएसडी बताकर नौकरी लगवाने के नाम पर नो लाख की ठगी, ठग गिरोह में हरियाणा पुलिस कर्मी भी शामिल

हरियाणा: हिसार के नारनौंद क्षेत्र के पाली गांव एक युवक से शातिर बदमाशों ने मुख्यमंत्री के OSD का जानकार बताकर खाद्य आपूर्ति विभाग में एसआई लगवाने के नाम पर 8 लाख रुपए की ठग लिए। ठगी करने वालो में पंचकूला में कार्यरत हरियाणा पुलिस का कर्मचारी भी शामिल है। नारनौंद थाना पुलिस ने मामले में नरेश की शिकायत पर हांसी के कुंभा गांव िनवासी विशाल और अंबाला के नारायणगढ़ िनवासी पुलिस कर्मचारी विक्रम के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। नरेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी विशाल से उसकी मुलाकात 2015 में हुई थी। उसने खाद्य आपूर्ति विभाग में सब इंस्पेक्टर पद पर अप्लाई कर रखा था। विशाल से उसकी मुलाकात गांव के ही एक युवक ने करवाई थी। विशाल ने खुद को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के OSD राजेश खुल्लर का खास बताया था। उससे कहा कि वह 9 लाख रुपए में नौकरी लगवा देगा। तीन बार में दिए नौ लाख रुपए: नरेश के अनुसार उसके पास इतने पैसे नहीं थे इसलिए आरोपियों ने उससे कहा कि वह उन्हें तीन बार में 9 लाख रुपए का भुगतान कर दे। आरोपियों ने पेपर से पहले उससे दो बार में छह लाख रुपए ले लिए। पेपर का रिजल्ट आया तो उसका सेलेक्शन नहीं हुआ। वह आरोपियों ने मिला तो उसे बताया कि कई बार लिस्ट में गड़बड़ हो जाती है। वह सेटिंग कर उसका नाम सीधा इंटरव्यू वाली लिस्ट में डलवा देंगे। नरेश के अनुसार दोनों आरोपियों ने उसे पंचकूला HSSC दफ्तर में बुलाया और काफी देर तक उसे वहां घुमाते रहे। इसके बाद उससे कागज ले लिए और बाकि के तीन लाख रुपए भी ले लिए। रुपये वापस मांगे मिली धमकी: नरेश के अनुसार जब फाइनल रिजल्ट आया तो लिस्ट में फिर उसका नाम नहीं था। इस पर उसने आरोपियों ने बात की तो उन्होंने उसे एक लाख रुपए वापस कर दिए और बाकी 8 लाख रुपए जल्द लौटाने के बात कही। नरेश ने बताया कि इसके बाद आरोपियों ने उसे एक पैसा भी नहीं लौटाया और मांगने पर धमका रहे हैं। आरोपियों ने उसे जो चेक दिए वो भी बाउंस हो गए। नारनौंद थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।