रेवाड़ी: सुनील चौहान। सीएचसी बावल में मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटड द्वारा ऑक्सीजन जनरेटर इंस्टालेशन का कार्य किया जा रहा है, जिसका गुरुवार को एसडीएम संजीव कुमार ने निरीक्षण किया तथा अब तक हुए कार्य के बारे में जानकारी ली।
एसडीएम संजीव कुमार ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट का 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। एसडीएम ने कहा कि मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटड कम्पनी द्वारा बावल सीएचसी में ऑक्सीजन जनरेटर की स्थापना की जा रही है, कम्पनी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बावल में ऑक्सीजन प्लांट लगाकर एक सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से सीएचसी बावल में ऑक्सीजन प्लांट की आवश्यकता थी।
एसडीएम बावल ने बताया कि मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटड कम्पनी द्वारा लगाए गए इस ऑक्सीजन जनरेटर की क्षमता 250 लीटर प्रति मिनट होगी। इससे सीएचसी बावल को ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत नहीं पड़ेगी तथा मरीजों के लिए अब बाहर से सिलेंडर नहीं लाने पडेगें। उन्होंने कहा कि सीएचसी केन्द्र ऑक्सीजन मामले में आत्मनिर्भर होगा।
इस अवसर पर सीएचसी के एसएमओ डॉ इंद्रजीत व ऑक्सीजन जनरेटर स्थापित करने वाले इंजीनियर भी मौजूद रहे।
Uncategorized