सावधान: जालसाझों से सावधान रहने के लिए रेवाड़ी पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

रेवाड़ी: सुनील चौहान। बार बार लोगो को लालच देकर धोखा दे रही एक ऐसी ही एक कंपनी के प्रति पुलिस ने एडवाजरी जारी है ताकि लोग इस कंपनी के झांसे में लोग नही आए। पुलिस ने रियल इस्टेट लिस्टिंग वेबसाइटस् (Ex. MagicBricks, No Broker, 99 Acres etc.) के जरिये धोखाधड़ी करने वाले जालसाझों से सावधान रहने के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए बताया है कि प्रोपर्टी खरीदने/बेचने व किराए पर लेने के लिए ग्राहकों व प्रोपर्टी के मालिकों द्वारा रियल इस्टेट लिस्टिंग वेबसाइटस् (Ex. MagicBricks, No Broker, 99 Acres etc.) का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिसके चलते इस बात की संभावनाए बहुत अधिक बढ़ जाती हैं कि जालसाज इस प्लेटफोर्म का इस्तेमाल प्रोपर्टी मालिकों और किराएदारों को वित्तीय धोखाधड़ी में शामिल करने के लिए कर सकते हैं। ज्यादातर मामलों में जालसाज पीड़ित प्रोपर्टी मालिकों व दलालों से किराएदार बनने का नाटक करके बिना मोल-भाव किये प्रोपटी में रूचि दिखाते हैं। इस प्रकार के फर्जी किराएदार एडवांस किराया या टोकन राशि प्राप्त करने के लिए पीड़ित प्रोपर्टी मालिकों से क्यू आर कोड स्केन करने के लिए कहते हैं। पीड़ित ये मान कर क्यूआर कोड स्केन कर लेते हैं कि वे इसके जरिये अपने खाते में राशि प्राप्त कर लेंगे लेकिन पिन या पासकोड डालने पर वे अपना पैसा खो देते हैं। जालसाज फर्जी प्रोपटी मालिक बनकर और विज्ञापन जारी करके भी किराएदारों को कम किराए प्रोपर्टी देने के बदले वित्तीय धोखाधड़ी का शिकार बनाते हैं।

कैसे बचें ऐसे धोखेबाजों से:-
इस प्रकार के धोखेबाजों से बचने के लिए किसी भी प्रकार के वित्तीय लेनदेन करने से पहले फोन पर संपर्क करने वाले अज्ञात व्यक्ति की वास्तविकता की पुष्टि अवश्य कर लें। इस बात को समझें कि किसी भी राशि को प्राप्त करने के लिए पिन/पासकोड की आवश्यकता नही होती। केवल राशि का भुगतान करते समय पिन दर्ज करना होता है। इस प्रकार की धोखाधड़ी की रिपोर्ट www.cybercrime.gov.in पर करें।