सयुक्त किसान मोर्चा ने खेडा बोर्डर पर निकाला विजय जुलूस
रेवाड़ी 26 नवम्बर: सुनील चौहान। सयुक्त किसान मोर्चा के घटक संगठन जय किसान आंदोलन ,आल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन, के सैकड़ों नेता एवं कार्यकर्ताओं ने तुलाराम पार्क रेवाड़ी से खेड़ा बॉर्डर तक किसान एकता जिंदाबाद ,काले कानून मुर्दाबाद , एम एस पी की गारंटी का कानून बनाओ इत्यादि नारो के साथ वाहनों से विजय जुलूस निकाला,जिसका नेतृत्व संयुक्त किसान मोर्चा रेवाड़ी के अध्यक्ष कामरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट, किसान नेता सतपाल पृथ्वी सिंह, मास्टर धर्म सिंह राजबाला रामकुमार निमोद विजय कुमार राकेश कुमार तेज बहादुर फोजी धर्म सिंह राजपुरा ने किया।
कामरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट ने कहा कि किसान आंदोलन ने जात पात धर्म संप्रदाय की तमाम दीवारों को समतल कर दिया और देश के मेहनतकश वर्ग को पूंजीपतियों की एजेंट मोदी सरकार को घुटनों के बल टीका दिया। किसान आंदोलन देश में ही नहीं पूरी दुनिया के लिए एक अनूठा एवं अनोखा आंदोलन साबित हो रहा है जिससे प्रेरणा लेकर देश के नागरिक आंदोलन के लिए और आगे बढ़ेंगे। किसान मजदूरों को खालिस्तानी, पाकिस्तानी, मवाली, नक्सल आंतकवादी के नाम से बदनाम करने वाली भाजपा की सरकार और उसके नेता अपने कहे हुए शब्दों को वापस ले और देश की जनता से माफी मांगे। बनाए गए झूठे मुकदमे तुरंत वापस लिया जाए, किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को शहीद का दर्जा दिया जाए और उनके परिवार जन को उचित मुआवजा दिया जाए। किसान आंदोलन ने जहां ऐतिहासिक जीत हासिल की है वही इस आंदोलन ने लोकतंत्र का गला घोटने वालों को भी सबक सिखाया है। एमएसपी की गारंटी कानून नहीं बनेगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा। किसान नेता मास्टर धर्म सिंह ने कहा इस आंदोलन ने देश की जनता के बीच से हताशा निराशा को खत्म करके हको के लिए लड़ना सिखा दिया। किसान नेता विजय कुमार ने कहा किसानों द्वारा दी गई कुर्बानियां के बदौलत ही ऐतिहासिक जीत हासिल हुई है। किसान सतपाल ने कहा जनता ही हमेशा इतिहास बनाती है। रामकुमार ने कहा जनता की ताकत असीम होती है अगर सामने उद्देश सही हो।तेज बहादुर ने कहा जय जवान जय किसान का नारा सार्थक होता जा रहा है। आर के सयोरण रि डिप्टी डी ए ने कहा कि रेवाड़ी के संगठनों द्वारा किसान आंदोलन में सक्रिय भूमिका की सराहना की। करण सिंह भूर्थ्ला ने कहा कि हम जीत रहे है और भी जीतेंगे ।