संपूर्णानंद पर हमला करने वाले चारो को मिली जमानत

रेवाडी: सुनील चौहान।अहीर कॉलेज मामले में हुई गड़बड़ी को मीडिया के सामने उजागर करने आए संपूर्णानंद की पिटाई करने वाले चारों आरोपी भाजपा नेता सुनील मूसेपुर, सतपाल, महेंद्र सिंह और दीपक को एसडीएम कोर्ट से जमानत मिल गई है। हालांकि, मामले में तफ्तीश चल रही है। पुलिस के अनुसार संपूर्णानंद बुधवार को गुरुग्राम से रेवाड़ी के अहीर कॉलेज में हुई गड़बड़ी का मामला उठाने आए थे। वह इस मामले को मीडिया के सामने उठाना चाहते थे। जब वह अपनी सफेद रंग की ऑल्टो कार से यहां प्रेस क्लब पर पहुंचे तभी पहले से मौजूद इन चारों सहित अन्य लोगों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी। उनको रॉड व लाठी-डंडों से पहले कार के अंदर ही पिटा, फिर बाहर खींचकर जमीन पर गिराकर मारापीटा। उनकी कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने संपूर्णानंद को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया था। संपूर्णानंद की पिटाई करने के बाद हमलावर मौके से भाग लिए थे, लेकिन पुलिस ने देर रात चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। चारों को वीरवार को एसडीएम की कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जमानत मिल गई। वहीं पुलिस ने भी इनकी जमानत ली है। हालांकि, बताते हैं कि संपूर्णानंद पर हमला होने के बाद यह मामला अब आगे थमने वाला नहीं है। यह और भी तूल पकड़ेगा। इसको लेकर पुलिस प्रशासन भी काफ सतर्क है। फिलहाल, ट्रामा सेंटर में संपूर्णानंद का इलाज चल रहा है और उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस सुरक्षा भी लगायी गई है।