अंबाला: टुंडला के श्मशानघाट में मंगलवार शाम 4 बजे जादू-टोना कर रहे 2 तांत्रिकाें को गांव की महिला सरपंच जसविंद्र कौर के पति दलेर सिंह ने अन्य लोगों के साथ पकड़ लिया। मौके पर डायल 112 की टीम के साथ-साथ पंजोखरा थाना पुलिस पहुंची और तांत्रिकों को गिरफ्तार कर लिया गया। एसएचओ मोहन लाल ने बताया कि जब दोनों तांत्रिकों से पूछताछ की तो तर्क दिया कि खुद की सुख-शांति के लिए वह चिताओं को जगा रहे थे, ताकि भूत-प्रेत दूसरे लोगों को तंग कर सकें।
पंजोखरा पुलिस ने कैंट के बीसी बाजार में पुराना कैलाश मंदिर के नजदीक रहने वाले अरुण कुमार शर्मा पुत्र राजेंद्र प्रसाद शर्मा व बिहार में पटना के इसा नगर शहरी करकायल निवासी जागेश्वर पासवान के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दलेर सिंह ने बताया कि शाम 4 बजे वह गांव में पहुंचे तो एक महिला ने बताया कि श्मशान घाट में 2 तांत्रिक तंत्र विद्या कर रहे हैं। दलेर सिंह मौके पर पहुंचे दोनों तांत्रिकाें ने श्मशान घाट दीप प्रज्ज्वलित कर रखे थे। धूप, अगरवत्ती भी लगा रखी थी।
तांत्रिकों ने जादू-टोने के लिए करीब आधा किलो चंदन की लकड़ी, पाॅलीथिन में करीब 100 ग्राम चावल, करीब 100 ग्राम पतासे, लौंग व कपूर, माचिस, मैकडव्ल्स अंग्रेजी शराब का अद्दा था। तांत्रिकों के पास जीवित एक मुर्गा, 2 कबूतर थे। श्मशान घाट मे एक चिता की राख के साथ छेड़खानी की हुई थी। चिता के चारों तरफ सिंदूर बिखेरा हुआ था। इसके बाद दोनों तांत्रिकों की मोबाइल से वीडियो भी बनाई गई, जिसमें एक बीसी बाजार निवासी तांत्रिक अरुण शर्मा यह कहते हुए नजर आ रहा है कि उन्होंने अभी शुरू की थी। दलेर सिंह को तांत्रिक बोल रहा है कि पुलिस को बुलाने से क्या होगा और क्या कर लोगे। पुलिस ने केस दर्ज कर बाइक भी बरामद की है।