शौर्य प्रशिक्षण रेवाडी शिविर में स्वयं सेविकाओं ने सीखे आत्मरक्षा के गुर

कार्यक्रम के समापन पर मुख्य उद्बोधन विहिप के विभाग मंत्री सुरेंद्र का रहा

रेवाडी:माडल टाउन स्थित हिदू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विश्व हिंदू परिषद की ओर से संगठन की युवा इकाई, दुर्गावाहिनी का शौर्य प्रशिक्षण शिविर विहिप के जिलाध्यक्ष राधेश्याम मित्तल ने अध्यक्षता में आयोजित किया गया। शिविर में स्वयं सेविकाओं को आत्म रक्षा हेतु प्रशिक्षण दिया गया। विश्व हिंदू परिषद् इस प्रकार के कार्यक्रम प्रतिवर्ष करता रहता है।

Omicrin Virus Update: देश में 423 हुए केस, दिल्ली व महाराष्ट्र टॉप पर

सुबह सात बजे शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि उद्योगपति एवं समाजसेवी रिपुदमन गुप्ता रहे। मुख्य उद्बोधन मातृशक्ति की प्रांत संयोजिका डा. इंदू राव का रहा।

 

Screenshot 2021 12 26 19 10 35 92 समापन सत्र की मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश सचिव हेमलता तंवर रहीं। कार्यक्रम के समापन पर मुख्य उद्बोधन विहिप के विभाग मंत्री सुरेंद्र का रहा। सुरेंद्र ने कहा कि हमारे समाज में नारी-शक्ति सदैव पूजनीय रही है। हमारी माताएं बहनों का व्यवहार, जहां ममता के सागर की तरह है, वहीं दुष्टजनों के लिए वह दुर्गा और काली भी बन सकती है।

Haryana: रविवार को बदला मौसम, कई जगह हुई बारिश, ठंड ने दी दस्तक


शिविर में प्रशिक्षण के लिए आई स्वयं सेविकाओं को दंड चलाने का प्रशिक्षण दिया गया। विभिन्न प्रकार के खेलकूद भी कराए गए। इन सभी कार्यों में शिक्षिका के रूप में मानेसर से आई रीतू यादव, रेवाड़ी से विभाग संयोजिका भावना जोशी, जिला संयोजिका इशिता यादव, मनीषा, प्रियंका और रुचि ने सफलतापूर्वक अपनी जिम्मेदारी निभाई। विश्वकर्मा स्कूल की प्रिसिपल श्रुति शर्मा और मातृशक्ति जिला सह संयोजिका राधिका यादव ने भी शिक्षार्थी बहनों का उत्साहवर्धन किया।

थाने में पहुंची युवती, कहा.मेरी शादी करवाओ नहीं तो आत्महत्या कर लूंगी….

इस अवसर पर प्रांतीय अधिकारी उपासना गुप्ता, विभाग सामाजिक समरसता प्रमुख रामप्रसाद करनावास, धर्म प्रसार प्रमुख नरेन्द्र जोशी, विहिप के जिला उपाध्यक्ष नरेश गुप्ता, सुनीता मित्तल, जिलामंत्री राजकुमार यादव, सह-मंत्री संजय गुप्ता, जिला संपर्क प्रमुख अंजुल कुमार, प्रचार प्रसार प्रमुख प्रदीप वशिष्ठ, नगर मंत्री रामकिशन यादव, मंत्री ब्रह्मप्रकाश जांगड़ा, दुर्गावाहिनी नगर संयोजिका प्रवीण कुमारी उपस्थित रही।