शिवनगर धारूहेडा में श्रीरामकथा शुरू: शुभांरभ पर बैंड बाजे के साथ निकाली कलश यात्रा
धारूहेड़ा: सुनील चौहान। यहां के शिव नगर में भागवत कथा सेवा समिति की ओर आयोजित श्रीराम कथा के शुभारंभ पर कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा को कथा वाचक गोपाल कृष्ण महाराज ने रवाना किया। कलश यात्रा हनुमान मंदिर से शुरू होकर नंदरामपुर बास रोड से से होती हुई वापस कथा स्थल शिव नगर पहुंची। कथा वाचक ने कलश यात्रा की महत्ता के बारे मे बताते हुए कहा कि कलश रिद्धि- सिद्धि का प्रतीक है। कलश हमारे जीवन के हर क्षण में काम आता है। जन्म के समय भी कलश स्थापना की जाती है और मरने के समय भी शरीर के साथ कलश विसर्जित किया जाता है। उन्होंने बताया कि कलश के उपर नारियल रखा जाता है। यह नारियल मनुष्य को इस बात की शिक्षा देता है कि परिवार के मुखिया को उपर से सख्त और अंदर से मुलायम होना चाहिए। कथा रोजाना दोपहर 12 से सांय 5 बजे होगी तथा 18 अक्टूबर को कथा समापन पर पूर्ण आहुति व भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर पार्षद धर्मबीर सिंह, रामनिवास, दिनेश गोड, खेमचंद शर्मा, इद्र, हरिओम, नरेद्र, अशोक, रणसिंह, सतीश गुप्ता, धर्मबीर, प्रभुदयाल, सुरेश शर्मा, महेश पांडे, सुनील, अशोक भारती, विजेंद्र, प्रदीप व संजय शर्मा आदि मोजूद रहे।