शादी में फिजूल खर्चे से बचे, विवाह समिति में नाम दर्जकर उठाए लाभ

रेवाड़ी: सुनील चौहान। अग्रवाल वैश्य विवाह समिति रेवाडी की एक बैठक समिति के चेयरमैन रमेश कुमार मित्तल की अध्यक्षता में गढ़ी बोलनी रोड़ स्थित अग्रवाल भवन पर आयोजित की गई। बैठक में अग्रवाल युवक-युवतियों के परिचय सम्मेलन के बारे में चर्चा हुई। समिति चेयरमैन रमेश मित्तल ने बताया कि अभी हमारे पास 50 बच्चों के बायोडाटा आए हुए है। हमें वैश्य बंधुओ को ज्यादा से ज्यादा जागरूक कर समाज मे बच्चों के रिश्ते कराने है। कई जगह लोग रिश्ते कराने वाली गैरजिम्मेदाराना संस्थाओं में जाकर अपना पैसा व समय बर्बाद करते हैं। रेवाड़ी अग्रवाल वैश्य विवाह समिति पूरे प्रदेश में सोशल मीडिया व अन्य संसाधनों से वैश्य लोगों से मिल कर समिति में अपने बच्चों के बायोडाटा दर्ज करवाने की अपील करेगी। इस अवसर पर रिपुदमन गुप्ता, प्रेम अग्रवाल भालखि वाले, बनवारी लाल अग्रवाल, पार्षद राजेन्द्र सिंघल, ललित भूषण गुप्ता,राजेश अग्रवाल, बी डी अग्रवाल, महेश अग्रवाल व अरुण गुप्ता मौजूद रहे