शराब पीकर गार्ड ने की छात्राओं से अभद्रता, कार्रवाई की मांग को लेकर एवीबीपी ने सौंपा ज्ञापन

रेवाड़ी: सुनील चौहान। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शराब पीकर गार्ड द्वारा छात्राओं से अभद्रता करने मामले में कार्रवाई नहीं होने का आरोप लगाते हुए सोमवार को विवि प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि अप्रैल में एक गार्ड ने यूनिवर्सिटी परिसर में शराब पीकर लड़कियों के अभद्रता की थी। कैंपस परिसर में शराब पीने का फोटो एबवीपी ने विवि प्रशासन को दी थी। कार्रवाई को लेकर 6 बार ज्ञापन देने के बाद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। विधि के छात्र एबीवीपी के प्रांत संयोजक सौरभ यादव ने बताया कि बार-बार ज्ञापन देने के बाद भी कार्रवाई नहीं होना विवि की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है। विवि में विद्यार्थियों की संख्या 3500 से अधिक हैं। इसमें से 70 प्रतिशत छात्राएं हैं। ऐसे में छात्राओं की सुरक्षा के लिए इस तरह का लचर रवैया ठीक नहीं है। यदि जल्द ही इसमें कोई कार्रवाई नहीं हुई तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने के दौरान अविनाश सहित छात्राएं मौजूद रहीं। विद्यार्थियों की प्रमुख मांगें : – विश्वविद्यालय कैंपस में शराब व अन्य नशा करके प्रवेश करने से समस्याएं बढ़ रही हैं। जिन पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाई जाए। – विश्वविद्यालय कैंपस में खराब ड्राइविंग करने पर रोक लगाई जाए व न मानने पर उचित कार्रवाई का प्रावधान हो। – विश्वविद्यालय में तेज आवाज वाले (बुलेट बाइक) साधनों पर प्रतिबंध लगाया जाए। – यूनिवर्सिटी के एक गार्ड पर यूनिवर्सिटी कैंपस में शराब पीने के मामले में तुरंत कार्रवाई की जाए।