नीमराणा / रेवाडीः अलवर के पास माजरीकला पुलिस चौकी से महज 100 मीटर दूर रविवार रात करीब 8 बजे दुकानदार पर फायरिंग कर 2 लाख रुपए लूटने की घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सोमवार सुबह रोड जाम कर दिया। इसके अलावा पुलिस चौकी का घेराव कर बदमाशों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। महिलाएं भी चौकी के बाहर धरने पर बैठ गई हैं। माजरीकला क़स्बे के कुंड रोड पर किराना दुकानदार अनुविन्द कुमार पुत्र अमीलाल यादव निवासी माजरी खुर्द रविवार रात करीब आठ बजे दुकान बंद करके घर जा रहे थे। तभी रास्ते में टैगोर स्कूल के पास बदमाशों ने व्यापारी पर फायर कर दिया और उसके बैग से रकम लेकर पार हो गए। व्यापारी को गोली लगी है। लेकिन उसकी हालत खतरे से बाहर है। जिसका अस्पताल में इलाज जारी है।
पहले भी नामजद शिकायत दे चुके
माजरीकला के ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस को पहले भी लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की नामजद शिकायत की जा चुकी है। इसके बावजूद भी पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार नहीं किया। अब फिर व्यापारी पर फायरिंग की गई और रकम भी लूट ले गए। इस घटना से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
करीब तीन माह पहले भी घटना
व्यापारियों ने बताया कि करीब तीन माह पहले भी व्यापारी अनुविंद से लूट का प्रयास किया गया था। लेकिन उस समय शोर शराबा होने के कारण लूट होने से बच गई थी। उसके बाद अब वापस लूट को अंजाम दिया गया है। पहले शिकायत की जा चुकी है। लेकिन पुलिस की सुस्ती रही। अब ग्रामीणों की मांग है कि बदमाशों की गिरफ्तारी हो। तब तक धरना दिया जाएगा। इसके अलावा पुलिस गश्त बढ़ाई जाए। आवश्यक पुलिस नफरी भी बढ़ाने की जरूरत है।