वैक्सीन किल्लत: धारूहेडा में पार्षदों का फूटा गुस्सा, कब तक करें इंतजार ?

टीकों की संख्या बढवाने के लिए सीएमओ के नाम सौंपा ज्ञापन
धारूहेडा: सुनील चौहान। कई दिनों से वेक्सीन की किल्लत से झूज रहे धारूहेडा के पार्षदों का सोमवार को गुस्सा फूट गया। पार्षदों ने जिला प्रशासन व स्वाथ्य विभाग के खिलाफ पीएचसी धारूहेडा रोष प्रदर्शन करते हुए सीएमओ के नाम पीएचसी प्रभारी डा जयप्रकाश को ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से वैक्सीन की संख्या बढवाने तथा45 से अधिक उ्रम वालों को वार्डवाइज लगवाने की मांग की ताकि वेक्सीन के लिए भीड नहीं हो।
पार्षद सत्यनारायाण, डीके शर्मा, राकेश सैनी, धर्मबीर यादव, अनिल कुमार, पूजा देवी, राहुल जोशी,  भंज अग्रवाल, ​त्रिलोक धारीवाल, मनीषा सैनी, अशोक जोशी आदि ने बताया कि करीब 70 हजार आबादी वाले कस्बे में प्रतिदिन महज 100 वेक्सीन से कैसे काम चलेगा। 18 साल से 45 तक लोगों की सख्या तीस हजार से ज्यादा है। ऐसे अगर रोज 100 वेक्सीन लगी तो धारूहेडा में दस महीने में जाकर वेक्सीन लग पाएगी। जब तक कोरोना की तीसरी लहर भी आ जाएगी। वेक्सीन की किल्लत से लोग पीएचसी के चक्कर काट रहे है। इनता ही नहीं पोर्टल पर वेक्सीन लगाने के लिए जगह व डेट ही नहीं ​नहीं मिल रहीं हैं। पिछले एक सप्ताह से पार्टल पर लोग वेक्सीन के लिए पंजीकरण ही नहीं करवा पा रहे है। वेक्सीन नहीं लगने के कारण लोग पार्षदों को कोस रहे है। जब पीएचसी में आते तो हर दिन भीड लगी रहती है। ऐसे में लोग वैक्सीन के लिए कहां जाएं। स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था के चलते लोग वेक्सीन के लिए भटक रहे है।

parshad 1
वार्ड वाईज हो 45 से अधिक उम्र वालों की वैक्सीनेशन: पार्षदों ने मांग की है 45 साल से अधिक उम्र वालों के लिए वेक्सीनेशन वार्ड वाईज होनी चाहिए ताकि वार्ड में लोग आसानी से वैक्सीन लगवा सके। अगर वार्ड वाईज स्वास्थ्य विभाग की टीम कार्य करेगी तो पार्षदो को लोगों की सुननी नहीं पडेगी, वही बिना भीड के आसानी से सभी लोग वैक्सीन लगवा सकेंगे। बुजुर्ग व असहाय लोग केंद्र में घंटों खडे खडे परेशान हो जाते है। डा जयप्रकाश ने बताया कि वार्ड मैंबरों के ज्ञापन को सीएमओ के पास भेज दिया गया है। जितनी वेक्सीन हमे मिल रही है, उन्हे रोजाना लगाया जा रहा है।