रेवाडी: सुनील चौहान। अन्य जिलों में हर वित्तीय वर्ष में डीसी रेट बढ़ाने और रेवाड़ी में दो साल बढ़ोतरी नहीं करने के खिलाफ बुधवार को सर्व कर्मचारी संघ की अगुवाई में विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने जिला सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद कर्मचारियों ने उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें तुरंत प्रभाव से बढ़ोतरी करने की मांग दोहराई।
प्रदर्शन से पूर्व शहर के सेक्टर-1 स्थित जवाहरलाल नेहरू पार्क में आयोजित मीटिंग में वक्ताओं ने कहा कि जिला प्रशासन की तरफ से अनुबंधित और डीसी रेट के कर्मचारियों की तकलीफ को समझा नहीं जा रहा है। जिला प्रधान धनराज सिंह ने कहा कि प्रशासन को चाहिए कि सेवाकाल अवधि के अनुसार तुरंत प्रभाव से डीसी रेट को बढ़ाकर लाभ देना सुनिश्चित किया जाए। रेवाड़ी में पिछले 2 वर्षों से ना तो न्यूनतम वेतनमान बढ़ा है और नहीं इस पर कोई विचार किया जा रहा है।
सिंचाई विभाग कर्मचारी यूनियन के जिला प्रधान पवन कुमार ने कहा कि करोना काल में कर्मचारियों को बहुत आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। ऑल हरियाणा पावर वर्कर यूनियन के बावल सब यूनिट उपप्रधान शुभराम सिरोवा ने कहा कि बिजली निगम में टेक्निकल कर्मचारियों का जो कार्य है वह बहुत जोखिम पूर्ण है और ड्यूटी का समय भी अधिक है। इसके मुकाबले वेतन कम है। सरकार ने समान काम समान वेतन की नीति को अभी तक लागू नहीं किया है।
नवीन यादव ने कहा कि एरियर के साथ इसका भुगतान किया जाए। मीटिंग के बाद कर्मचारी प्रदर्शन करते हुए जिला सचिवालय पहुंचे और उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर बलदेव प्रधान,शीशराम बुडौली, शंकरलाल,लाजवंती,संदीप नाहड़, सतपाल, रंजीत, अजय कुमार, लालसिह, संदीप राठी, देवेंद्र, दीपक राज, अमित महलावत, विजेंद्र, राकेश कुमार, अजीत, दीपक कुमार, जयभगवान, गजेसिंह, महेंद्र कापड़ीवास मौजूद रहे।