विधायक ने किया बिजली वितरण निगम के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन
कोसली: सुनील चौहान। कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि बिजली, पानी व सडक़ जैसी बुनियादी सुविधाओं का लाभ भरपूर मात्रा में प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार कटिबद्ध है। कोरोना संकट के बावजूद प्रदेश सरकार ने विकास के पहिये को थमने नहीं दिया। आने वाले समय में विकास की गति को और तेज किया जाएगा।
श्री यादव कोसली विधानसभा क्षेत्र के गांव बेरली खुर्द में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के नवनिर्मित सब डिविजन कार्यालय का उद्घाटन करने के उपरांत उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने नारियल फोडकर डिविजन कार्यालय आम जनता को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि डिविजन कार्यालय स्थापित होने के उपरांत इस क्षेत्र के लोगों को बिजली संबंधी समस्याओं को लेकर अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा तथा उनका त्वरित समाधान भी हो पाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार आमजन की समस्याओं के निवारण को लेकर पूरी तरह गंभीर है। उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से कोरोना के चलते व्यवस्थाएं गड़बड़ाई जरुर, लेकिन इस क्षेत्र में विकास कार्यों की गति को रुकने नहीं दिया गया और इसी क्रम को और तेज गति से बढ़ाकर रिकार्ड विकास कार्य कराए जाएंगे।
कोसली विधायक श्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुना करने को लेकर कृतसंकल्प है। हाल ही में गेहूं व सरसो समेत रबी फसलों के एमएसपी में बढ़ोतरी करके सरकार ने किसान की आर्थिक स्थिति को और मजबूत बनाने में बड़ा कदम उठाया है। इस बढ़ोतरी से इस क्षेत्र के किसानों को काफी लाभ मिलेगा। पानी की समस्या के निवारण के लिए क्षेत्र में अनेक जलघरों का निर्माण कराया गया है। हर घर तक शुद्ध जल पहुंचाने की दिशा में भी तेजी से कार्य जारी है।
इस अवसर पर बेरली मण्डल अध्यक्ष दयानंद यादव, जिला सचिव डा. सुभाष यादव, महामंत्री रामेहर यादव, एसई एमएल रोहिल्ला, एक्सईन विजयपाल यादव, एसडीओ आशीष यादव, पूर्व पार्षद अमित यादव, कंवर सिंह, मनोज कुमार सरपंच बेरली खुर्द, भोम सिंह पूर्व सरपंच, अजीत यादव, अमरजीत नांगल पठानी, कंवर सिंह यादव, जंगशेर समेत काफी संख्या में पार्टी पदाधिकारीए कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।