धारुहेड़ा: सुनील चौहान। यहां के बेस्टेक रोड पर सेक्टर छह के निकट बिजली के टूटे तार के छूने से एक पशु पालक की एक साथ दो भैंस गर गई । गनीमत यही रही कि पशुपालक ने आसपास लोगों को वहां से गुजर रहे लोगों को बचा दिया अन्यथा कोई और भी इस तार की चपेट में आकर मौत के मुंह में पहुंच जाता। थाना सेक्टर छह पुलिस को शिकायत में यूपी के बलिया के गांव देवकला निवासी राजेंद्र सिंह पांडे ने मालपुरा स्थित शिवनगर में दूध की डेयरी की हुई हैं उसके पास आठ भैंस हैं गुुरुवार शाम को उसकी भैस चरने के लिए खोली हुई थी। बेस्टेक रोड के पास बिजली का तार टूटा हुआ था तथा तार को छूने से जहां पहले एक भैंस देर हो गई इससे पहले कि राजेंद्र सिंह कुछ कर पाता दूसरी भैंस भी उसके पास से गुजरते समय तार से छू गई जिससे चंद ही क्षण में दोनों भैंस ढेर हो गई । दोनों के करंट लगने से मौत होने पर पशुपालक घबरा गया तुरंत थाने में पहुंचा तथा इस बाबत सूचना दी। वहीं राजेंद्र सिंह ने इसकी सूचना विद्युत निगम कार्यालय धारुहेड़ा में दी। पशु पालक का आरोप है कि बिजली निगम अधिकारियों की लापरवाही के चलते उसकी दोनों भैंस मर गई हैं। थाना सेक्टर छह पुलिस ने विद्युत निगम की लापरवाही के चलते मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहले भी हो चुका है हादसा: सेक्टर छह पहले भी बिजली के खुले तारो से हादसा हो चुका है। बिजली निगम कर्मियो की लापरवाही से बार बार हादसे हो रहे है। कुछ माह पूर्व सेक्टर छह में खुले तारो मे आए कंरट से एक इजीनियर की मौत हो गई थी। उस समय भी विद्युत निगम के खिलाफ मामला दर्ज कर किया गया था।
धारूहेडा: करंट से मरी भैंस