रेवाडी: सुनील चौहान।हरियाणा में लोकडाउन के चलते जहां व्यापारी घरों में कैद है, वहीं दो शातिर युवकों ने अनाज मंडी से 40 सरसों के कट्टे चोरी कर ले गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के चलते सरसों के कट्टे चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से चोरी किये गए सरसों के चार कट्टे बरामद किये हैं। गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान रेवाड़ी के कुतुबपुर निवासी दीपक उर्फ कालिया व रेवाड़ी के मोहल्ला बास सिताबराय निवासी मनीष के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि शिकायतकर्ता प्रमोद कुमार पुत्र हीरालाल निवासी नई अनाज मंडी रेवाड़ी ने पुलिस में शिकायत दी थी कि मैंने ने गत 08 मई को 40 कट्टे सरसो के खरीदे थे, जो रात्री के समय सभी फड़ के ऊपर बाहर रखे हुए थे। सुबह मै अपने कट्टो को अंदर रखने के लिये आया तो उनमे चार कट्टे नही मिले। जो रात्रि के समय कोई चोरी करके ले गया। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। जाँच के दौरान पुलिस ने आरोपियों का पता लगाकर मामले में संलिप्त दो आरोपी दीपक उर्फ कालिया पुत्र मदनलाल निवासी कुतुबपुर जिला रेवाड़ी व मनीष पुत्र जितेन्द्र सैनी निवासी मोहल्ला बास सिताबराय रेवाड़ी को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से चोरी किये गए सरसों के चार कट्टे बरामद कर लिए हैं। दोनों आरोपी सरसों चोरी करने के एक अन्य मामले में भी वांछित है।