रेवाड़ी: सुनील चौहान। जय किसान आंदोलन के संयोजक योगेंद्र यादव ने कहा कि बाजरा की खरीद में किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। अकेले रेवाड़ी मंडी में किसानों को बाजरा खरीद में पांच करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। वह सोमवार को नई अनाज मंडी का दौरा करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने मंडी का दौरा कर बाजरा खरीद की जानकारी ली। उन्होंने डीएपी खाद की किल्लत और बाजार खरीद को लेकर मंडी में आए किसानों से भी बात की। योगेद्र यादव ने कहा कि यदि एमएसपी लीगल गारंटी कानून होता तो आज किसानों को बाजरा बेचने में नुकसान नहीं उठाना पड़ता। इस समय दक्षिण हरियाणा में बाजरा की खरीद चल रही है। अकेले रेवाड़ी मंडी में अभी तक बाजरा की करीब सवा दो लाख क्विंटल की आवक हो चुकी है। सरकार ने बाजरा का न्यूनतम मूल्य 2250 रुपये निर्धारित किया हुआ है। किसानों से बातचीत के बाद सामने आया कि मंडी में 1300 से 1450 रुपये प्रति क्विंटल का भाव मिल रहा है। सरकार ने किसानों को राहत देने के लिए भवांतर भरपाई योजना के तहत 600 रुपये देने का फैसला किया हुआ है। पिछले साल सरकार ने समर्थन मूल्य पर बाजरा की खरीद की थी। इस बार किसानों को समर्थन मूल्य नही मिल रहा है। यदि प्रति क्विंटल 200 रुपये के हिसाब से आकलन किया जाए तो रेवाड़ी मंडी में ही किसानों को पांच करोड़ का नुकसान हो चुका है। उन्होंने कहा कि यदि एमएसपी लीगल गारंटी कानून होता तो किसानों को यह नुकसान नहीं उठाना पड़ता।