रेवाड़ी-नारनौल मार्ग पर सफर होगा मंहगा, जानिए क्यों?

रेवाडी: रेवाड़ी से नारनौल सड़क मार्ग पर सफर अब महंगा होने वाला है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने रेवाड़ी-नारनौल के बीच स्थित जिला अलवर के काठूवास में बनाए टोल प्लाजा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जल्द ही काठूवास के पास टोल शुरू कर दिया जाएगा।

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की तरफ से दिल्ली-जयपुर राजमार्ग से रेवाड़ी-नारनौल होते हुए जैसलमेर तक नया राजमार्ग नंबर-11 तैयार किया है। तीन चरणों में तैयार हुए इस राजमार्ग का पहले और दूसरे चरण का काम पूर्ण हो चुका है और अब तीसरा चरण अटेली से रेवाड़ी के बीच चल रहा है। इस चरण का भी लगभग 90 प्रतिशत काम पूर्ण हो चुका है।

Crime: अनपढ महिला: तस्करी से कमा रही हर साल लाखों रूपए, 20 लाख की हेरोइन के साथ दबोची

फिलहाल जिला के गांव पाली में ओवरब्रिज का काम चल रहा है। इसके अलावा रेवाड़ी आउटर बाइपास का काम चल रहा है जो कि इस साल के अंत तक पूरा हो जाएगा। इसी के साथ अब प्राधिकरण की तरफ से जिला अलवर के गांव काठूवास में बनाए गए टोल प्लाजा पर टोल वसूली के लिए भी पूरी तैयारी कर ली है।

प्राधिकरण की तरफ से रेवाड़ी से 50 किमी(आउटर बाइपास एनएच-71 बांबड कट से) पर यह टोल बनाया गया है। वहीं पहले और दूसरे फेज में तैयार हुए राजमार्ग पर टोल वसूली प्रारंभ की जा चुकी है। अब केवल काठूवास टोल प्लाजा को भी ही प्रारंभ करना बाकी है। हालांकि इसके लिए प्राधिकरण की तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। नोटिफिकेशन जारी करने के बाद अधिकारियों की तरफ से इसकी टोल दरों को अंतिम रूप दिया जा चुका है, जिसके एक-दो दिन में सार्वजनिक किया जाएगा।

डिप्रेशन महिलाओ के इलाज के लिए जुगनू क्लब चलाऐगा अभियान, गोद लेगा 5 गांव

प्राधिकरण की तरफ से टोल प्लाजा के दायरे में आने वाले एक निश्चित दूरी के गांवों के वाहन चालकों के लिए रियायत दी जाती है। हालांकि पहले इस श्रेणी में आने वाले वाहन चालकों को टोल से छूट मिलती थी लेकिन अब उनके रियायती दरों के आधार पर मासिक पास जारी किया जाएगा। यह मासिक पास सभी श्रेणी के वाहनों के लिए अलग-अलग दर का होगा और यह टोल भी फास्टैग से ही लिया जाएगा।

डायल-112 ने बाइक सवार घायल को पहुंचाया अस्पताल, पुलिस टीम ने बचाई जान

खर्च किए जाएंगे 1200 करोड़ रुपए:

रेवाड़ी आउटर बाइपास से अटेली तक के तीसरे चरण के इस फेज पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने 1200 करोड़ रुपए का बजट खर्च किया है। इसमें रेवाड़ी जिला की सीमा तक 599 करोड़ रुपए का मुआवजा है और लगभग 600 करोड़ रुपए निर्माण लागत है। सरकार के नियमों के अनुसार यह वसूली पूरी होने के बाद टोल की दरों में परिवर्तन किया जाता है, लेकिन इसके लिए अभी लंबा इंतजार करना होगा।

Covid update rewari: फिर फूटा कोरोना का बम: रेवाडी में एक ही दिन में आए 8 केस

महंगा पड़ेगा सफर :
नारनौल रूट पर टोल चालू होने के बाद जहां वाहन चालकों को टोल देना पड़ेगा वहीं रोडवेज की तरफ से भी टोल किराया वसूला जाएगा। हालांकि अभी तय नहीं हुआ है रेवाड़ी से नारनौल के बीच किराए में कम से कम 4 रुपए तक की बढ़ोतरी निश्चित है। इसी राजमार्ग पर शुरू किए जा चुके टोल से ट्रक और बस का टोल 210 रुपए लिया जा रहा है ऐसे में यहां पर कम से इतना ही होने की संभावना है।

जेल उपअधीक्षक की पत्नी पर बच्चे के साथ मारपीट का आरोप…सीएम को भेजी ​शिकायत

नोटिफिकेशन जारी, इसी माह शुरू होगा टोल प्लाजा
रेवाड़ी-नारनौल के बीच काठूवास में बनाए गए टोल प्लाजा पर तैयारियां अंतिम चरण में है और टोल का नोटिफिकेशन भी जारी किया जा चुका है। इसके लिए तय दरों को जल्द ही सार्वजनिक कर दिया जाएगा। आसपास के गांवों के लिए भी टोल फ्री नहीं होगा अपितु उन्हें रियायती मासिक पास दिए जाएंगे।- पीके कौशिक, प्रोजेक्ट डायरेक्टर नेशनल हाईवे