रेवाडी: सुनील चौहान। मुख्यमंत्री मनोहरलाल द्वारा बावल की प्रगति रैली में लेबर कोर्ट खोलने की घोषणा किए जाने पर जिले के अधिवक्ताओं ने राज्य सरकार का आभार जताया है। रेवाड़ी और बावल बार एसोसिएशन के अधिवक्ता ने कहा कि जिले में लेबर कोर्ट खुलने से बड़ी संख्या में कामगारों को गुड़गांव जाने से मुक्ति मिल जाएगी।
इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल, केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह और सहकारिता मंत्री डॉ.बनवारीलाल का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इसकी शुरूआत जल्द कराई जाए ताकि गुड़गांव और अन्य जिलों में चल रहे मामले को यहां स्थानांतरित करके लोगों को राहत दी जा सके। इस अवसर पर एडवोकेट दिनेश यादव, एडवोकेट धीरेंद्र सिंह, एडवोकेट चरण सिंह बाल्यान, एडवोकेट कर्मवीर यादव, एडवोकेट राजेश यादव, एडवोकेट अमन यादव, एडवोकेट अंकित सिरवा और एडवोकेट धर्मेंद्र कुमार आदि अधिवक्ता मौजूद थे।