रेवाडी पुलिस व जिला बाल संरक्षण समिति ने खोई बेटी को माँ से मिलाया

– समिति को लावारिस हालत में मिली थी तीन वर्षीय बच्ची
रेवाडी: सुनील चौहान। पुलिस व जिला बाल संरक्षण समिति ने पीएचसी नाहड़ से एक्सीडेंट केस में लावारिस हालत में मिली तीन वर्ष की बच्ची निक्कु को उसके परिजनों से मिलवाने में अहम भूमिका निभाई है। बच्ची के पिता नाहर सिंह का दुघर्टना में निधन हो गया था। बच्ची पिछले कुछ दिनों से जिला बाल संरक्षण समिति रेवाड़ी की देखरेख में दत्तक गृह रेवाड़ी-आस्था कुंज में रह रही थी। जिला बाल संरक्षण अधिकारी दीपिका यादव ने बताया कि बच्ची के परिजनों को सूचना मिलने पर वेे पहचान बताकर व जरूरी दस्तावेज दिखाकर बच्ची को अपने साथ ले गए, बच्ची को पाकर परिजनों के चेहरे खुशी से खिल गए। बच्ची की माँ का नाम कोयल है तथा बच्ची राजस्थान के पावटा से संबंध रखती है। उन्होंने परिजनों को समझाया कि अपनी बेटी का पूरा ध्यान रखना व बच्ची की देखभाल करना उनकी जिम्मेदारी है। इस मौके पर सीडब्ल्यूसी चेयरपर्सन कुसुमलत, सीडब्ल्यूसी सदस्य उषा रस्तोगी, बाल संरक्षक अरूणा यादव, प्रीतम कुमारी मौजूद रहे।