रेवाडी: डिलीवरी में लापरवाही के चलते नवजात की मौत, परिजनों ने किया सिविल अस्पताल में हगांमा

रेवाड़ी: सुनील चौहान। शहर के सिविल अस्पताल में डिलिवरी कराने के दौरान हुई लापरवाही के चलते नवजात की मौत हो गई। परिजनो ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया तथा चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग केा लेकर पुलिस को शिकायत दी। पुलिस के अनुसार गोकलगढ़ निवासी अरविंद ने बताया कि 35 वर्षीय पत्नी चांद किरण को शनिवार सुबह 8 बजे नागरिक अस्पताल में डिलिवरी के लिए भर्ती कराया। लेबर पेन होने के चलते पत्नी लगातार परेशान थी। लेकिन इस दौरान चिकित्सकों ने उसकी डिलिवरी नहीं कराई। रविवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे शिफ्ट बदलने पर नॉर्मल डिलिवरी हुई। लेकिन बताया गया कि बच्चे की धड़कन नहीं है और कुछ देर बाद ही उसको रेफर कर दिया गया। शहर के निजी अस्पताल में लेकर गए तो वहां पर चिकित्सकों ने बच्चे को मृत बताया। अरविंद का आरोप है की बच्चे की जान बच सकती थी, लेकिन चिकित्सकों ने सिजेरियन डिलिवरी नहीं की। ऐसे में लापरवाह चिकित्सकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए। इसको लेकर पुलिस में शिकायत भी दी है।