रेवाडी अनाज मंडी में सेंघ: सीसीटीवी में कैद हुई चोर की फुटेज, काबू कर लिया रिमांड

वारदात मे प्रयोग कि गई मोटरसाईकिल भी कब्जा मे ली गई है-
रेवाडी: सुनील चौहान। पुलिस ने घर का ताला तोडकर नगदी, लैपटाप व अन्य सामान चोरी करने के मामले मे कार्यवाही करते हुए एक और आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार किए गए आरोपी की पहचान उत्तरप्रदेश के बरेली जिला के गांव दोहना पितमपुरा निवासी ऐलान के रुप मे हुई है। सन्नी निवासी राजगढ ने पुलिस मे अपनी को दी शिकायत मे बताया कि वह अनाज मंडी रेवाडी मे होजरी आईटम का थोक विक्रेता का काम करता है तथा sec 01 मकान नं 118 गोपाल विला सत्यवीर यादव के मकान के 1st floor पर करीब 2 साल से किराये पर रह रहा है। दिनांक 21 अगस्त को मै सुबह 9 बजे अपने मकान का ताला लगाकर दुकान पर चला गया। इसके बाद वह अपने निजी काम से दिल्ली चला गया था। जब वह 23 अगस्त 2021 को सुबह अपने मकान पर वापिस आया तो मकान का ताला टुटा हुआ था। घर को चैक किया तो अलमारी मे रखे हुए एक लाख पचास हजार रुपये (1,50,000) व 2 घड़ी (Titan watch) एक आई phone (i phone6) व लैपटाप (DELL) कंपनी गायब मिले। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दि थी। सी.सी.टी.वी. फुटेज के आधार पर आरोपियो का पता लगाकर मामले मे सलिंप्त 2 आरोपियो जतिन शर्मा उर्फ काका पुत्र सत्यानाराय़ण निवासी मोहल्ला खासापुरा रेवाडी तथा गुलशन पुत्र गौरखनाथ निवासी गज्जीवास रेवाडी को गिरफतार करके बृहस्पतिवार को अदालत मे पेश करके पुलिस रिमाण्ड पर लिए हुए है। सलिंप्त तीसरे आरोपी ऐलान पुत्र ऐजाज अहमद निवासी दोहना पितमराय जिला बरेली उत्तरप्रदेश हाल किराएदार उत्तम नगर रेवाडी को बृहस्पतिवार को गिरफतार किया है। आरोपी ऐलान के कब्जे से वारदात मे प्रयोग कि गई मोटरसाईकिल भी बरामद कर ली है। आरोपी ऐलान को अदालत मे पेश करके 3 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।