रेजांगला शौर्यगाथा ‘दिवाली 62 की’ लोकार्पित

रेवाड़ी,17 नवंबर: सुनील चौहान। भारत-चीन के बीच सन् 1962 में हुए रेजांगला युद्ध के शहीदों की शौर्यगाथा पर आधारित संगीत एल्बम ‘दिवाली बासठ की’ का लोकार्पण आज माडल टाउन स्थित श्रीजी स्टूडियो में किया गया। रेजांगला दिवस की पूर्व की संध्या पर रेजांगला शौर्य समिति के तत्वावधान में आयोजित एक कार्यक्रम में उक्त संगीत एल्बम का वीडियो वर्जन जारी किया गया।
उल्लेखनीय है कि साहित्यकार सत्यवीर नाहड़िया की रेजांगला शहादत पर केंद्रित पुस्तक ‘ज़रा याद करो कुर्बानी’ पर आधारित ऑडियो संगीत एल्बम श्रीजी एंटरटेनमेंट की देखरेख में दो वर्ष पूर्व जारी की गई थी, जिसमें अहीरवाल की स्वर्णिम सैनिक संस्कृति रेजांगला शहादत के माध्यम से प्रस्तुत किया गया था। यह संगीत एल्बम क्षेत्र के अलावा प्रदेशभर में बेहद चर्चित रही थी, जिसके चलते श्रीजी एंटरटेनमेंट ने समिति के दस्तावेजों के सहयोग से अब इसका वीडियो वर्जन तैयार किया है। यह वीडियो वर्जन अब यूट्यूब श्रीजी एंटरटेनमेंट पर उपलब्ध होगा।
इस अवसर पर समिति के संस्थापक महासचिव नरेश चौहान एडवोकेट ने कहा कि रेजांगला शहादत को चिरस्थायी एवं प्रेरणापुंज बनाने में संगीत एल्बम के वीडियो वर्जन का नवाचारी प्रकल्प मील का पत्थर साबित होगा। श्रीजी एंटरटेनमेंट की ओर से एल्बम के निर्देशक ऋषि सिंहल ने बताया कि करीब एक घंटे की ऑडियो एल्बम को वीडियो वर्जन के चार भागों में तैयार किया गया है, जिसके प्रथम भाग को लोकार्पित किया गया है तथा निकट भविष्य में शेष तीन भागों को भी लोकार्पित किया जाएगा। इस अवसर पर इस एल्बम के वीडियो संपादक सत्या सैनी व दिव्यांश जैन, हेमंत सिंहल, लायंस क्लब के प्रधान राकेश गर्ग, रंगकर्मी विजय भाटोटिया ,युवराज सिंहल व खूबराम भी उपस्थित रहे।