रिमाण्ड के दौरान का चोरी किया हुआ 15 तोला सोना, इन्वेर्टर-बैटरी, एलईडी बरामद
चोपांकी के हक्कू पर हरियाणा व राजस्थान में चोरी के लगभग 50 से अधिक मामले
धारूहेडा: सुनील चौहान। स्थानीय पुलिस ने घर में घुसकर नगदी व सोने चांदी के आभूषण चोरी करने के आरोप में काबू कर लिए गए रिमाण्ड के दौरान चोरी की लगभग सात वारदातों का खुलासा किया है। इनता ही नही आरोपियों से लगभग 15 तोला सोना, इन्वेर्टर-बैटरी, एलईडी व अन्य सामान भी बरामद किया गया है।
क्या था मामला: उजीना निवासी सुभाषचन्द अपने गांव गया हुआ था। 15 मई को जब वह घटाल स्थित अपने मकान पर आया तो कमरे का ताला टूटा हुआ मिला था कमरे से सोने वा चांदी के आभूषण झुमकी ,पेन्डल, मंगलशुत्र , पाजेव व अंगूठी व 25000 रुपये नकद चोरी होने पाए तथा वही सामने गुरु कृपा टेरिडिंग कम्पनी के कार्यालय से भी इन्वेटर बैटरी, कमरे की डिवीआर व एलईटी व बेट्री गायब मिली। पुलिस ने चोरी के आरोप में तीर्थ, टोनी सैनी राजीव यादव व हक्कू उर्फ जैकम को काबू कर अदालत मे पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिए गए थे।
रिमांड के चलते हुआ खुलासा: रिमाण्ड के दौरान आरोपियों ने पूछताछ में सात चोरी वारदात करने बारे खुलासा किया है। रिमाण्ड के चलते चोरी किया गया लगभग 15 तोला सोना, इन्वेर्टर-बैटरी, एलईडी व अन्य सामान भी बरामद किया गया है। इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों के कब्जा से वारदात में प्रयोग किया गया टेम्पो भी कब्जा में लिया गया है। आरोपी चोपांकि अलवर निवासी हक्कू उर्फ जैकम पर हरियाणा व राजस्थान में चोरी के लगभग 50 से अधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी को सेक्टर 06 धारूहेड़ा के कबाड़ के गोदाम से अल्युमिनियम के कट्टे चोरी करने के मामले में अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।