रिजल्ट्स की खामियों को दूर करें यूनिवर्सिटी प्रशासन – रवि मसीत
रिजल्ट के मुद्दे को लेकर एग्जाम ऑफिस में इनसो के छात्र नेता भड़के
रेवाडी: इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी में रिजल्ट को लेकर एग्जाम ऑफिस में इनसो छात्र नेताओं की अधिकारियों के साथ बहस हो गई। यूनिवर्सिटी इनसो अध्यक्ष रवि मसीत ने कहा कि विद्यार्थियों के SOP के अनुसार पेपर चेक तक नहीं किए गए। विद्यार्थियों की शिकायत पर अधिकारी कहते हैं कि तुमने नकल की है। कई बार अधिकारी जानबूझकर विद्यार्थियों के काम से बचते हैं, उन्होंने कहा कि अभी तक कई विषयों के रिजल्ट्स तक नहीं आए हैं।
उपाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि अभी रिअपीयर के फार्म तक भरे जाने लगे हैं, लेकिन पीछे के रिजल्ट नहीं आए हैं, रिवैल्युएशन के रिजल्ट महीनों तक नहीं आते जिससे विद्यार्थियों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस मौके पर छात्र नेता मनजीत मुरलीपुर ,सौरभ, मनीष, मोनी, अंकित, नितिन, अभय, विपिन, साहिल, नितिन विकास आदि विद्यार्थी उपस्थित थे ।