रेवाडी: सुनील चौहान। लंबे समय से कोरोना की मार झेल रहे लोगों को अब रेल से भी सुविधा मिलने शुरू हो गई है। पिछले डेढ़ साल से बंद एमएसटी की सुविधा को रेलवे ने प्रारंभ कर दिया है। हालांकि मासिक टिकट की सुविधा फिलहाल रेवाड़ी स्टेशन से चलने वाली पांच ट्रेनों में प्रारंभ की गई है और अब इसके दिल्ली रूट पर भी जल्द शुरू होने की संभावना है। फिलहाल यह सुविधा उत्तर-पश्चिम रेलवे मंडल जयपुर द्वारा संचालित ट्रेनों में की है। इस सुविधा के प्रारंभ हो जाने से हजारों दैनिक यात्रियों को प्रतिदिन की टिकट बुकिंग के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी।
पिछले साल मार्च माह में लगाए गए लॉकडाउन के बाद ही रेलवे ने ट्रेनों का संचालन भी बंद कर दिया था। उसी समय से रेलवे ने एमएसटी सुविधा भी बंद कर दी थी। इसके पश्चात जून में लॉकडाउन को समाप्त किया गया था, जिसके बाद क्रमवार ट्रेनों का परिचालन बहाल किया गया। अक्टूबर तक काफी हद तक ट्रेनों का संचालन प्रारंभ हो गया था। वहीं इस साल में मार्च तक पैसेंजर ट्रेनें भी ट्रैक पर आ गई थी। अब अप्रैल में कोरोना की दूसरी लहर के चलते पैसेंजर ट्रेनों को बंद करना पड़ा था। अब रेलवे की तरफ से काफी हद तक पैसेंजर ट्रेनों की सेवाओं को भी बहाल किया जा चुका है। इसके चलते दैनिक यात्रियों की तरफ से काफी समय से एमएसटी सुविधा को बहाल किए जाने की मांग की जा रही थी। अब रेलवे प्रशासन ने इस पर निर्णय लेते हुए जयपुर मंडल ने अपने अधीन आने वाली 19 ट्रेनों में यह सुविधा बहाल कर दी है। यह उन्हीं ट्रेनों में जिनका संचालन जयपुर मंडल की तरफ से किया जाता है।
इन ट्रेनों में सुविधा
1. ट्रेन नंबर 04789/90, रेवाड़ी- बीकानेर-रेवाड़ी पैसेंजर स्पेशल 2. ट्रेन नंबर 04835/36, हिसार- रेवाड़ी-हिसार पैसेंजर स्पेशल 3. ट्रेन नंबर 09735/36, फुलेरा-रेवाड़ी-फुलेरा पैसेंजर स्पेशल 4. ट्रेन नंबर 04781/82, बठिंडा-रेवाड़ी-बठिंडा पैसेंजर स्पेशल 5. ट्रेन नंबर 04787/88, भिवानी-रेवाडी-भिवानी पैसेंजर स्पेशल
चुकाना पड़ रहा था अधिक किराया:
रेलवे प्रशासन की तरफ से अभी भी पूरी संख्या में मेल-एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों का संचालन प्रारंभ नहीं किया है। यात्रियों की संख्या सीमित रखने के लिए स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों में भी एक्सप्रेस श्रेणी का किराया वसूला जा रहा है। हालांकि इसके पीछे तर्क यहीं है कि यात्री बिना वजह यात्रा नहीं करें। ऐसे में यात्रियों को पहले की तुलना में डेढ़ से दो गुणा तक किराया अदा करना पड़ रहा है। साथ ही उनको प्रतिदिन टिकट भी लेनी पड़ती है। इसके चलते हर रोज परेशानी उठानी पड़ रही है। इसको देखते हुए रेलवे प्रशासन ने फिलहाल रेवाड़ी से भिवानी, बठिंडा, हिसार, बीकानेर और फुलेरा रूट की पैसेंजर ट्रेन में एमएसटी की सुविधा प्रारंभ कर दी है।
दिल्ली रूट पर अधिक मांग, जल्द होगी सुविधा:
रेवाड़ी से दिल्ली रूट पर जाने वाले दैनिक यात्रियों की संख्या सर्वाधिक है। ऐसे में इस रेल खंड पर भी एमएसटी शुरू किए जाने की मांग लगातार तेज हो रही है। हालांकि अभी उत्तर मंडल की तरफ से यह सुविधा नहीं दी गई है लेकिन जल्द ही इस रूट के लिए एमएसटी सुविधा बहाल होने की संभावना है। जयपुर मंडल के जनसंपर्क निरीक्षक बीके नायर ने बताया कि फिलहाल 19 ट्रेनों के साथ रेवाड़ी से चलने वाली 5 ट्रेनों में यह सुविधा शुरू कर दी गई है।