राजस्थान के नीमका थाना के पूर्व विधायक पर हमले को लेकर बावल पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर रैफर की शाहजहांपुर थाने को

हरियाणा: सुनील चौहान। दिल्ली-जयपुर हाईवे के खेड़ा-शाहजहांपुर (हरियाणा-राजस्थान) बॉर्डर चल रहे किसानों के धरने पर राजस्थान भाजपा के पूर्व विधायक प्रेम सिंह बाजौर पर हमले के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। पूर्व विधायक ने रेवाड़ी एसपी को घटना की शिकायत दी थी। इसके बाद रेवाड़ी के बावल थाना पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर केस को राजस्थान के शाहजहांपुर थाना भेज दिया। अब इस मामले में शाहजहांपुर पुलिस ही आगे की कार्रवाई करेगी।

नीमकाथाना से पूर्व विधायक एवं सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष रहे प्रेम सिंह बाजौर 25 जुलाई को जयपुर से दिल्ली जा रहे थे। किसानों के धरने के चलते दिल्ली लेन बंद होने के कारण बाजौर की गाड़ी रॉन्ग साइड जयपुर लेन से होते हुए करीब शाम 5 बजे खेड़ा-शाहजहांपुर बॉर्डर पहुंची।

शाहजहांपुर थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौधरी ने बताया की प्रेम सिंह बाजौर ने शिकायत की है कि बॉर्डर पर कुछ असामाजिक तत्वों ने उनकी गाड़ी को रोक लिया एवं जमकर नारेबाजी करते हुए लाठी, फरसी, सरियों एवं पत्थरों से गाड़ी पर हमला कर दिया।

इस दौरान कुछ लोगों ने उनका गला पकड लिया और मारपीट करते हुए कपड़े फाड़ते हुए कमीज की जेब में रखे 8 हजार रुपए एवं जरुरी कागजात ले गये। पूर्व विधायक का आरोप है की इस दौरान उनके साथी मनीष कुमार ने एक व्यक्ति को पहचान लिया।

उसका नाम सुरेन्द्र खोखर निवासी घस्सीपुरा तहसील खण्डेला जिला सीकर है। संदेह है कि उक्त व्यक्ति के कहने पर ही अन्य लोगों ने उनपर हमला किया। बता दें कि बाजौर ने इस मामले को लेकर 26 जुलाई को रेवाड़ी एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई थी। रेवाड़ी पुलिस ने जीरो एफ‌आई‌आर दर्ज कर केस शाहजहांपुर थाने को भेज दी है। संदर्भ मे शाहजहांपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।