राजकीय कालेज रेवाडी में शौचालय की हालत बदहाल, पीने का पानी तक नहीं
रेवाड़ी: सुनील चौहान। शहर के सेक्टर-18 स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में 3500 बेटियों के लिए शुद्ध पेयजल व शौचालयों की व्यवस्था नहीं है। ऐसा तब है जबकि 17 जुलाई को इन्हीं समस्याओं को लेकर यहां की छात्राओं ने प्रदर्शन भी किया था। ऐसे मेें छात्राओं का कहना है कि इस तरह बेटियां कैसे पढ़ेंगी और कैसे आगे बढे़ंगी।
बता दें कि 17 जुलाई को शहर के सेक्टर-18 स्थित महिला महाविद्यालय में पेयजल की व्यवस्था नहीं होने व शौचालयों पर ताला लटका मिलने से नाराज छात्राओं ने प्रदर्शन किया था। उस दिन छात्राओं के गुस्से को देखते हुए आनन-फानन में पानी के कैंपर रखवाए गए थे। साथ ही शौचालय के ताले भी खोले गए थे और जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन भी दिया गया था। लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी बेटियां खारा पानी पीने को मजबूर हैं। छात्राओं का आरोप है कि पीने का जो पानी है वो इतना खारा है कि उसे पीया नहीं जा सकता। साथ ही कॉलेज के शौचालयों के हालात बदतर हैं। समस्या को लेकर कई बार कॉलेज प्रबंधन को पहले भी शिकायत दी गई है, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। खारा पानी पीने से कई बार कई छात्राएं बीमार तक पड़ चुकी हैं। ऐसे में इन समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द जरूरी है।
जल्द कराया जाएगा समाधान
एसोसिएट प्रोफेसर शशिभूषण ने कहा कि कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर होने के नाते छात्राओं को जो भी समस्या है, वह हमें आकर बोल सकती हैं। अगर समस्या है तो इसका समाधान जरूर किया जाएगा। किसी भी समस्या का समाधान एक ही दिन में नहीं किया जा सकता। खारे पानी की समस्या जल्द दूर कर दी जाएगी। साथ ही सफाई व्यवस्था को लेकर कड़े कदम उठाए जाऐंगे।