अलवर: अलवर के तिजारा फाटक पुलिया पर लहूलुहान मिली मूकबधिर नाबालिग से हुई दरिंदगी के मामले का पुलिस 9वें दिन भी पुलिस के हाथ खाली है। उम्मीद थी कि पुलिस जांच पूरी कर मामले का खुलासा करेगी। बुधवार को भी एफएसएल की टीम ने अरावली विहार थाने पहुंच कर सैंपल लिए हैं। जिससे लगता है कि पुलिस एक्सीडेंट के समय साक्ष्य जुटाने में लगी है। ताकि खुलासे के वक्त सबूत पूरे हाथ में रहें। इसलिए पुलिस ने बुधवार रात को तिजारा फाटक पुलिया पर एक्सीडेंट को लेकर सीन रिक्रिएट किया। कैसे बस, बाइक के साथ बालिका का एक्सीडेंट हुआ। ताकि पुलिस उन फैक्ट्स पर पहुंचे कि बाइक से भिड़ने के बाद बालिका को प्राइवेट पार्ट में गहरी चोट आई हैं।
11 जनवरी को हुई दरिंदगी:
अलवर के तिजारा फाटक पुलिया पर 11 जनवरी को मूकबधिर नाबालिग लहूलुहान मिली थी। रात काे ही एसपी ने कह दिया था कि सैक्सुअल असाॅल्ट लगता है। लेकिन पुलिस दाे दिन तक इसके काेई सबूत नहीं जुटा पाई। 14 जनवरी को एसपी में मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर दावा कर दिया कि बालिका से दुष्कर्म की संभावना नहीं है। मतलब एक्सीडेंट होने के कयास लगा लिए गए। उसके बाद से पुलिस एक्सीडेंट होने के सबूत जुटाने में लगी है। उसका भी अभी तक खुलासा नहीं हो सका है।
संगठनो में विरोध प्रदशन जारी:
भाजपा हो या दूसरे संगठन। जैसे ही पुलिस की ओर से बालिका से दुष्कर्म नहीं एक्सीडेंट होने की जानकारी मिलने लगी। तभी से विरोध शुरू हो गया था। बुधवार को भी कई जगहों पर विरोध हुआ है। आमजन को भी विश्वास नहीं हो रहा है कि जिसे पहले पुलिस ने गैंग रेप होना माना। अब वह एक्सीडेंट कैसे हो सकता है। एक्सीडेंट के भी तथ्य सटीक नहीं मिले हैं। वरना पुलिस अब तक खुलासा कर चुकी होती है। अब पुलिस एफएसएल के फैक्ट्स जुटाकर मामले का खुलासा करना चाहती है। ताकि यह कहा जा सके जिस वाहन से एक्सीडेंट हुआ उसके सैंपल की रिपोर्ट भी मिलती है।
बस, ऑटो, बाइक के सैंपल ले चुके
एफएसएफल टीम पहले ही बस, बाइक व ऑटो सहित अनेक वाहनों के सैंपल ले चुकी है। अब आखिर में जिस बाइक से एक्सीडेंट होने का पुलिस को पता लगा है। उस आधार पर कुछ सैंपल और जुटाना सामने आया है। जिससे लगता है कि नए सैंपल की रिपोर्ट आने पर ही पुलिस मामले का पूरा खुलासा करेगी।