मुख्यमंत्री ग्रामीण अंतोदय परिवार उत्थान योजना के बारे में किया जागरूक
धारूहेडा: सुनील चौहान। स्थानीय नपा कार्यालय में शुक्रवार को उपायुक्त के निर्देश पर मुख्यमंत्री ग्रामीण अंतोदय परिवार उत्थान योजना के बारे में जागरूक करने के लिए कार्यकारी प्रधान अजय जांगडा की अगुवाई में बैठक आयोजित की गईं। बैठक में लाभार्थियों को विभागो की जनकल्याणकारी को अवगत कराया गया ताकि उनकी आय को बढाया जा सके। नपा सचिव अनिल कुमार ने बताया परिवार उत्थान एक ऐसी योजा है जिसके तहत राज्य के आर्थिक रूप से कमज़ोर नागरिको को पहचान पत्र बनवाने की सुविधा प्रदान करके उनके जीवन को सुधारा जा रहा है और उन्हें सरकार की विभिन्न योजनाओ से जोड़कर उनकी आय को बढ़ाने के अवसर प्रदान किये जा रहे है। उन्होंने बताया कि लाभार्थी के परिवारों को शिक्षा, कौशल विकास, रोजगार, स्वरोजगार से जोड़ा जायेगा ओर विभिन्न विभागों द्वारा शुरू की गयी योजनाओ जैसे हरियाणा अनुसूचित जाति एवं वित्तीय विकास, पशुपालन एवं डेयरी , रोजगार आदि का लाभ प्रदान किया जायेगा। इस मौके पर रोजगार कार्यालय से आए विजेद्र सिंह ने स्वरोजगार तथा कार्यकर्ता अभियंता सत्यप्रकाश व रवि कुमार ने कौशल विकास के बारे में जागरूक किया। इस मौके पर नवल किशोर, रजंनी, काता, सुरजभान, हरिश, राजकुमार आदि मौजूद रहे।