मित्रो ने लांच किया नया आधुनिक वीडियो एडिटर, वीडियो क्रिएटर्स कर कमाए धन

भारत के अग्रणी शॉर्ट-फॉर्मेट वीडियो एडिटर (new modern video editor) ऐप ‘मित्रो’ को एक साल में गूगल प्ले स्टोर से 50 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। इस खुशी में मित्रों टीवी यूज़र्स के लिए दो मित्रो एकेडमी और मित्रों ऑन-डिमांड ऐप भी लेकर आया है। इनमें से मित्रो एकेडमी क्रिएटर्स को एजुकेशनल वीडियोज़ साझा करने का मौका देगा। मित्रो ऑन-डिमांड में यूज़र ऑन-डिमांड कंटेंट रिक्वेस्ट कर सकते हैं। ये रिक्वेस्ट एस्ट्रोलोजी, सोंग डेडिकेशन, टिप्स एण्ड हैक्स, बर्थडे विशेज़ आदि हो सकती है।

यूज़र्स एवं क्रिएटर्स को अनुकूल इंटरफेस उपलब्ध कराने के लिए मित्रो टीवी ने तकनीक आधुनिकीकरण भी किया है। इससे यूज़र इंटरफेस में सुधार आएगा। मित्रों जिन नई तकनीकों को लाया है, वे इस प्रकार हैं:-

रेकमंडेशन इंजन

इस फीचर के माध्यम से क्रिएटर के वीडियो को ज़्यादा व्यूज़ मिलते हैं और परफोर्मेन्स के आधार पर वीडियोज़ ऑटोमेटिक तरीके से बूस्ट हो जाते हैं। फीड पर फॉर-यू सेक्शन सुनिश्चित करता है कि यूज़र अपनी पसंद का कंटेंट देख सकें।

एडिटर टूल

इस नए फीचर के साथ क्रिएटर को अपना कंटेंट एडिट करने के लिए अन्य वीडियो एडिटर (new modern video editor) ऐप्स पर लॉग -ऑन नहीं करना पड़ता। यह टूल कई अनूठे फीचर्स को सपोर्ट करता है जैसे पीआईपी, साउण्ड मोड्युलेशन्स, इफेक्ट के साथ ट्रांज़िशन, फिल्टर, स्टिकर आदि।

रेंडरिंग और वीडियो की गुणवत्ता

इससे वीडियो कम्प्रैशन और रेंडरिंग क्षमता में सुधार होता है, परिणामस्वरूप 5 फीसदी से भी यूज़र को वीडियो बफरिंग जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

प्लेटफॉर्म पर इंटरैक्शन में 2 गुना बढ़ोतरी

मित्रो टीवी के सीईओ एवं सह-संस्थापक शिवांक अग्रवाल के अनुसार मित्रो के लॉन्च के बाद से भारतीय दर्शक इस प्लेटफॉर्म के प्रति अधिक आकर्षित हुए हैं। लाईक्स एवं फॉलो के माध्यम से प्लेटफॉर्म पर इंटरैक्शन में 2 गुना बढ़ोतरी हुई है तथा कमेंट के माध्यम से तकरीबन 3 गुना बढ़ोतरी हुई है। देश भर में शॉर्ट-फॉर्मेट कंटेंट का प्रचलन तेज़ी से बढ़ रहा है, इसलिए मित्रो आकर्षक एवं विविध कंटेंट को प्रोत्साहित करता है।

प्लेटफॉर्म पर कई नए फीचर्स शामिल

मित्रो टीवी के सीटीओ एवं सह-संस्थापक अनीष खंडेलवाल का कहना है कि मित्रो लगातार विकसित हो रहा है। तकनीकी आधुनिकीकरण के साथ हमने अपने प्लेटफॉर्म पर कई फीचर्स शामिल किए हैं। मित्रो टीवी के यूज़र्स अब ऐप पर ज़्यादा समय बिता रहे हैं। प्रति यूज़र सत्र का औसत समय लगभग 10 मिनट है। हम क्रिएटर्स को ऐसा मंच प्रदान करना चाहते हैं जो उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने और उद्यमी बनने का मौका दे।