मित्रता दिवस: 54वीं बार रक्तदान करने वाले व झुग्गी झोपड़ी स्कूल में स्कूल लगाकर बच्चो को निशुल्क पढाने वाले नरेंद्र गूगनानी को किया सम्मानित

रेवाडी: सुनील चौाहन। सेक्टर 4 के डायमंड ग्रुप ने अपने साथी एस एन झुग्गी झोपड़ी स्कूल के संचालक नरेंद्र गूगनानी को 54 वीं बार रक्तदान करने पर फूल मालाएं पहनाकर तथा उपहार देकर सम्मानित किया। डायमंड ग्रुप के प्रधान श्री राजकुमार जुनेजा ने अपने संबोधन में कहा की प्रतिभाएं हमारे बीच में छुपी हुई है हमारे सभी साथियों को अलग-अलग क्षेत्रों में कीर्तिमान स्थापित करने चाहिए। उन्होंने सभी साथियों को रक्तदान करने एवं पौधारोपण के लिए प्रेरित किया। नरेंद्र गुगनानी ने बताया 33 साल पहले उन्होंने पहली बार रक्तदान किया था। तथा रोटरी क्लब रेवाड़ी मेन के सदस्य होने के नाते क्लब के द्वारा लगाए गए रक्तदान केंद्रों पर उन्होंने कई बार रक्तदान किया है और वह कई बार इस सामाजिक कार्य के लिए सम्मानित हो चुके हैं। कई बार तो गुड़गांव और दिल्ली जाकर भी जरूरतमंद के लिए रक्तदान किया। ग्रुप के साथियों ने सरदार प्रेम सिंह का जन्मदिन भी धूमधाम से मनाया एवं उन्हें शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जगदीश गाबा शैलेश बत्रा अमित चुघ दिनेश भगवानसंस वाले दिनेश नंदवानी दीपक सतीजा दिनेश अरोड़ा डॉक्टर युधिस्टर शर्मा गुलशन आहूजा हितेश भुटियानी कुलदीप तनेजा नरेश अरनेजा राधेश्याम सचदेवा मिंटा सचदेवा शिवकुमार राजेंद्र मेहंदीरत्ता राजेश दीवान राजू अरोड़ा रोहित दुआ संदीप ग्रोवर संजय खनेजा शाम बत्रा सोनू नंदवानी वेद सतीजा विजय अरोड़ा विकास चांदना तथा अन्य साथियों ने शपथ ली कि हम भी भविष्य में किसी जरूरतमंद के लिए रक्तदान करेंगे