भिवाडी से आ रहे दूषित पानी के विरोध में चलाया हस्ताक्षर अभियान

धारूहेड़ा/  भिवाडी: सुनील चौहान। कस्बे में लंबे समय से भिवाड़ी से आ रहे दूषित एवं रसायनयुक्त पानी के विरोध में सेक्टरवासियों की ओर से रविवार को हस्ताक्षर अभियान गया। अभियान के बाद हस्ताक्षर युक्त कापी डीसी, एलएलए, सांसद व मुख्यमंत्री मनोहरलाल को भेजी जाएगी। अभियान के संयोजक सौरभ यादव ने बताया कि दूषित एवं रसायनयुक्त पानी सेक्टरवासियों के गले का फांस बन चुका है। बार-बार शिकायत करने, हाईवे जाम करने के बावजूद प्रशासन इस समस्या को लेकर गंभीर नहीं है। लोगों को समस्या के प्रति जागरूक करने व प्रशासन की ओर से कार्रवाई न करने के विरोध में 30 सितंबर तक अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि दूषित पानी से सेक्टर में हाहाकार मचा हुआ है। दूषित पानी के विभिन्न स्थानों पर भरने से दुर्गंध व बीमारियां फैलने का अंदेशा बना हुआ है। सेक्टरों के सभी रास्तों के हालात बदहाल हो चुके हैं। वहीं, जगह-जगह जलभराव के चलते सेक्टर से लोगों को निकलना दूभर हो गया है। sign 1 सोमवार को चलेगा डोर टू डोर: सेक्टरवासियों ने बताया कि रविवार का पहले दिन एक जगह पर एकत्रित होकर हस्ताक्षर अभ्यिान चलाया गया है। सोमवार से 30 सितंबर तक सेक्टर मे डोर टू डोर अभियान चलाया जाएगा। उसके बाद बाद हस्ताक्षर युक्त कोपी डीसी रेवाडी, एलएलए, सांसद व मुख्यमंत्री मनोहरलाल को भेजी जाएगी। अगर उसके बाद भी प्रशासन की ओर से पानी को लेकर को कार्रवाई नहीं की तो दोबारा से जाम व विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।