भिवाडी से आ रहे दूषित पानी को रोकने के लिए ब्रैकर बना भी नही, कहासुनी को लेकर दो को लिया भिवाडी पुसिस ने हिरासत में

धारूहेडा: सुनील चौहान। एनजीटी की ओर से पटकार लगाने के बावजूद भिवाडी की ओर से धडल्ले से धारूहेडा में दूषित व रसायन युक्त पानी छोडा जा रहा है। सोमवार रात को पानी को रोकने के लिए हरियाणा सीमा में ब्रेकर लगाने के प्रयास में भिवाडी पुलिस ने एक पार्षद सहित दो युवको को हिरासत में ले लिया। सबसे अहम बात तो यह है पानी की समस्या से झूज रहे लोग समाधान के लिए आगे नहीं आ रहे है। अगर लोग एकजूट होकर सहयोग करते तो ब्रेकर भी बनाया जा सकता था। मंगलवार को दोनो युवको की जमानत करवाई गई है। गौरतलब है कि भिवाडी से लगातार दूषित एवं रसायन युक्त पानी छोडा जा रहा है। पानी की समस्या से परेशान लोगो ने 27 जुलाई को अलवर बाइपास पर विरोध प्रदर्शन किया था, इसके बावजूद पानी नही रोका जा रहा है। इतना ही नहीं घरो में घुस रहे पानी को लेकर सोमवार रात को ग्रामीणो ने हरियाणा सीमा के ब्रेकर बनाने का प्रयास किया, लेकिन पानी के ज्यादा बहाव के चलते ब्रेकर रूक नहीं पाया। दो को लिया हिरासत में: पानी रोकने के लिए हरियाणा वासियो की ओर से ब्रेकर लगाने की सूचना की भनक लगते ही रात को बडी संख्या में राजस्थान पुलिस अलवर बाइपास पर तैनात हो गई। आनन फानन मे धारूहेडा वासियो की ओर से मिटटी डालकर ब्रेकर बनाया गया, लेकिन पानी के बहाव के चलते कुछ की घंटो में ब्रेकर टूट गया। वहीं राजस्थान पुलिस ने वार्ड 11 के पार्षद शीशपाल व धारूहेडा निवासी नरेंद्र को हिरासत मे लिया। जब धारूहेडा वासियो को इस बात का पता चला तो उनकी तिजारा अदालत से जमानत करवाई गई। kala pani 2 scaled नासूर बनी समस्या : भिवाडी से आ रहा पानी धारूहेडा वासियों के लिए नासूर बना हुआ है। इस दूषित पान से महेश्ववरी, गढी अलावपुर व मालपुरा से 200 एकड से अधिक जमीन बंजर हो चुकी है। इतना ही नहीं पूरे औद्योगिक कस्बे खाली प्लाटो में जलभराव हो रहा है । एनटीजी की ओर से बार बार भिवाडी प्रशासन की ओर से फटकार लगाने के बावजूद पानी को नहीं रोका जा रहा है।