जाम खुलवाने आए एसडीएम को भी दूषित एवं बारिश के पानी के अंदर घुमाया
धारूहेडा: सुनील चौहान। भिवाडी से आ रहा दूषित व बारिश का पानी सेक्टरवासियों के लिए नासूर बना हुआ है। लगातार चार दिन से पानी सेक्टर के घरों के घुसा हुआ है। पानी की निकासी नहीं होने से गुस्साए लोगो ने सोमवार को दिल्ली जयुपर हाईवे पर जयपुर मार्ग पर जाम लगा दिया। करीब दो घंटे बाद रेवाडी से आए एसडीएम रविद्र यादव ने घरों से पानी निकलवाने के आश्वासन पर जाम खोला गया। जाम के चलते हाईवे पर वाहनो की कतारें लग गई।
गौरतलब है 27 जुलाई को धारूहेडावासियो ने भिवाडी रोड पर जाम लगाया था। उस समय भिवाडी प्रशासन की ओर से राजस्थान से आ रहे कंपनियों के पानी को रोकने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन दो बाद ही भिवाडी से घडल्ले पानी छोडा जा रहा है। लगातार चार दिन घरों में घुसे पानी की निकासी नहीं होने के चलते रविवार रात को सेक्टरवासियों ने सेक्टर छह थाने का घेराव करते हुए चेतावनी भी दी थी घरों से पानी की निकासी करवाई जाए।
शिव मंदिर में बैठक आयोजित कर जताया रोष: रविवार रात को चेतावनी देने के बावजूद सोमवार सुबह दस बजे तक जिला प्रशासन की ओर से कोई सुनवाई नहीं होने पर न केवल सेक्टरवासियों ने प्रशासन के प्रतित रोष जाहिर किया, समाधान नहीं होने से परेशान सेक्टरवासियों ने सुबह करीब नो बजे सेक्टर छह स्थित शिव मंदिर में बैठक आयोजित की गई तथा समस्या का समाधान नहीं होने के चलते हाईवे जाम करने का निर्णण लिया। बैठक में रेवाडी के विधायक चिरजीव राव भी पहुंचे तथा लोगो की समस्या को लेकर सरकार को खूब कोसा।
जिद पर अडे सेक्टरवासी: सेक्टर छह थाना प्रभारी जगदीश कुमार ने हाईवे पर जाम लगाकर बैठे लोगो को काफी समझाने का प्रयास किया। उन्होंने आश्वसन दिया कि प्रशासन के पास आपका संदेश पहुंचा दिया गया है, लेकिन जाम लगाने वाले गुस्साए लोग मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों को बुलाने तथा घरों मेें स्थिति का दिखाने की बता कही। लोगो ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे बाजी भी की। लोगों ने आरोप लगाया कि चार दिन सेक्टरवासी परेशान है, घरों में बेड तक पानी खडा और प्रशासन सुनाई ही नहीं कर रहा है।
हाईवे पर लगा जाम: गुस्साए लोगों ने नेशनल हाईवे को जाम कर दिया। प्रशासन के आला अधिकारियों व विधायक ने जनता से खूब अनुरोध किया लेकिन स्थानीय लोग टस से मस नहीं हुए जिसके कारण लगभग 10 किलोमीटर एनएच 48 पर जाम लग गया। जाम की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम रविंद्र कुमार, तहसीलदार प्रदीप देशवाल व डीएसपी अमित भाटिया भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। विधायक चिरंजीव राव ने एसडीएम व तहसीलदार को भी साथ ले जाकर लोगों के घरों को दिखाया