भाजपा नेता से मांगी 10 लाख की रंगदारी, नही देने पर सरेआम चोराहे पर गोली मारने की धमकी

झज्जर : शहर में भाजपा नेता से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है। साथ ही 10 दिन के भीतर रंगदारी की रकम नहीं देने पर चौराहे पर ही गोली मारने की धमकी दी गई है। माछरौली थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Crime: नशा बचने वाला व हमला करने व नकदी छीनने का बदमाश दबोचा

 झज्जर जिले के गांव माछरौली की निवर्तमान सरपंच बबल देवी के पति एवं भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला संयोजक जितेंद्र ने बताया कि मंगलवार रात करीब 9 बजे उनके मोबाइल फोन पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले से पूछा तो उसने कहा कि झज्जर बस स्टैंड पर फोन मिलाया था, आपके पास गलती से लग गया और फिर फोन कट कर दिया। कुछ मिनट बाद ही बाद फिर से व्हाट्सऐप पर उनके पास कॉल आई।

नियम 134-ए के तहत दाखिलों में किसी प्रकार की देरी ना करें निजी स्कूल : डीसी

व्हाट्सऐप कॉल के दौरान बदमाश ने कहा कि 10 लाख रुपए दे दो, वरना चौराहे पर गोली मारी जाएगी। हालांकि कॉल करने वाले ने अपना नाम नहीं बताया। लेकिन उसने धमकी देते हुए कहा कि 10 दिन में रुपए का इंतजाम कर लेना वरना अंजाम बहुत बुरा होगा। साथ ही कहा कि इसके लिए चाहे जमीन बेच या कहीं से ला। अगर समय पर रुपए नहीं दिए गए तो गोली मार दी जाएगी। इसके बाद जितेंद्र ने पुलिस थाने में सूचना दी।

Crime: टक्कर मारकर सेल्समेन की हत्या का प्रयास व अवैध वसूली मांगने वाला काबू

मामले की जांच कर रहे माछरौली थाना के एएसआई ओमसिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही कॉल करने वाले नंबर की जांच भी की जा रही है, ताकि बदमाश तक पहुंचा जा सके।

दंपति मोर्निंग वाक पर, चोरो ने घर में लगाई सेंध

रेवाड़ी: शहर में रेलवे के एक कर्मचारी के घर लाखों रुपए की चोरी हो गई। वारदात के वक्त परिवार के सदस्य घर के मुख्य दरवाजे पर ताला लगाकर मोर्निंग वाक करने गया था। वापस लौटे तो घर से हजारों रुपए की नकदी के अलावा लाखों रुपए के गहने गायब मिले। रामपुरा थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

Haryana Cabinet Expansion: हरियाणा मंत्रिमंडल का​ विस्तार, अनिल विज नाराज, जानिए किसको क्या मिला

पुलिस के अनुसार गांव राजपुरा खालसा निवासी रेलवे कर्मचारी रोशन लाल यादव नगर स्थित गली नंबर-13 में परिवार के साथ रहते है। मंगलवार रात करीब 9 बजे खाना खाने के बाद परिवार के सभी सदस्य घर के मुख्य दरवाजे पर ताला लगाकर सैर करने के लिए बरेली रोड पर गए थे। रात करीब पौने 10 बजे पत्नी नीरू के साथ जब वापस घर पहुंचे तो घर के मुख्य दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ मिला। कमरे में रखी अलमारी का सामान बिखरा पाया।