भटसाणा में ओजोन दिवस पर प्रतियोगिता आयोजित
धारूहेडा: सुनील चौहान। राजकीय माध्यमिक विद्यालय भटसाना में विश्व ओजोन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों से निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिता करवाई गई तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए विद्यालय प्रांगण में पौधे लगाए गए। मुख्य शिक्षक सुनील कुमार ने प्लास्टिक की थैलियों का प्रयोग न करने के लिए बच्चों को प्रेरित किया। विज्ञान अध्यापक विनोद कुमार ने ओजोन परत के बारे में विस्तार से बताया कि किस प्रकार ओजोन परत पराबैंगनी किरणों को अवशोषित कर लेती है व पृथ्वी पर जीवन को अनेक बीमारियों से बचाती है। विद्यार्थियों को पोलीथीन उपयोग में नही लाने, पानी की बरबादी रोकने के लिए शपथ भी दिलाइ्र गई। इस अवसर पर मुख्य शिक्षक अलावलपुर सुनील कुमार, मनजीत कुमार, चंद्रशेखर, पवन कुमार, राजेश कुमार, नीलम रानी ,सुमन कुमारी व विद्यालय के अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।