रेवाड़ी जिले के सभी मण्डलों में हुआ कार्यसमिति बैठकों का आयोजन
रेवाडी: भाजपा रेवाड़ी जिला अध्यक्ष मा0 हुकमचंद यादव के नेतृत्व में पूरे रेवाड़ी जिले के सभी मण्डलों में भाजपा मण्डल कार्यसमिति की बैठकों का आयोजन किया गया। उक्त जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष हुकमचन्द यादव ने बताया कि प्रदेश के यशस्वी अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ के नेतृत्व में पूरे हरियाणा के प्रत्येक मण्डलों में भाजपा मण्डल कार्यसमिति की बैठकों का आयोजन किया जा रहा है जिसके निमित रेवाड़ी मण्डल के सभी 10 मण्डलों में कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया गया।
Rewari Temperature news: रेवाडी में गिरा पारा, बिछी सफेद चादर
जिला अध्यक्ष ने बूथ को पार्टी की सबसे छोटी और आधारभूत इकाई बताते हुए कहा कि पार्टी के सभी कार्यक्रम बूथ स्तर पर आयोजित होने चाहिए। मण्डलो में मुख्य वक्ताओं के रूप में सहकारिता मंत्री डा0 बनवारीलाल, पूर्व मन्त्री जसवन्त सिंह यादव, पूर्व मन्त्री विक्रम ठेकेदार, भाजपा प्रदेश सह प्रवक्ता वंदना पोपली, पूर्व प्रदेश महामंत्री वीर कुमार यादव, रेवाड़ी नगर परिषद की चैयरपर्सन पूनम यादव, जिला बाल कल्याण परिषद् की हरियाणा प्रदेश उपाध्यक्ष पारिषा शर्मा, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रत्नेश बंसल, जिला महामंत्री यशवंत भारद्वाज, अशोक मुदगिल व दीपा भारद्वाज ने शिरकत की।
मुख्य वक्ताओं ने अपने-अपने संबोधन में किसान आंदोलन, अन्त्योदय, केन्द्र व प्रदेश सरकार की नीतियां, संगठनात्मक चर्चा, भाजपा की इतिहास, उपलब्ध्यिां, चुनाव संबंधित विषयों पर संबोधन किया गया गया। मुख्य वक्ताओं ने बताया कि हमारी पार्टी का विचार ही हमारी सच्ची विरासत है। भाजपा शासनकाल में अनेक योजनाएं बनाकर अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को लाभ पहुंचाना है। भाजपा के 7 साल कांग्रेस के 60 साल पर भारी है। उन्होने कहा कि सरकार की उपलब्धियों को लोगों तक लेकर हम जाऐंगे। उन्होने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा जो भी नीतियां आम जन को लाभ पहुंचाने के लिए चलाई जा रही है
Rewari School Association warning: बकाया फीस देने तक निजी स्कूलों में नहीं करेंगे 134ए के दाखिले
उसे कार्यर्काओं के सहयोग से घर-घर तक पहुंचाया जाएगा। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमन्त्री मनोहरलाल खटटर के नेतृत्व में देश व प्रदेश की सरकार ने हर वर्ग के कल्याण के लिए अनेक कार्य किए है। उन्होने बताया कि 7 सालों में सरकार ने अनेक उपलब्धियों के जरिये जो बेमिसाल कार्य किए है उसी की बदौलत हरियाणा सरकार की चर्चा दूसरे राज्यों में भी होती है। उन्होने बताया कि भाजपा सरकार का प्रत्येक कार्यकर्ता अपनी जी-जान से भाजपा के लिए कार्य करता है तथा उपर से शुरूआत करके बूथ व पन्ना स्तर तक कार्यकर्ता कार्य कर रहे है जिस कारण भाजपा आज विश्व का सबसे बड़ा संगठन बन चुका है। सभी 10 मण्डलों में कार्यक्रम के संयोजक सत्यनारायण, राममेहर, जयराज यादव, धर्मेन्द्र, अशोक यादव, नरेश शर्मा, मनोज सैनी, अमरजीत, राजपाल, जीवनराम व अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष दीपक मंगला, बाबूलाल छावड़ी, मनोज सैनी, राजपाल सरपंच, अमरजीत, जीतू चैयरमेन, दयानंद, सोनू, सरदार सिंह, राकेश यादव, इंद्र राव की अध्यक्षता में हुई।
इस अवसर पर जिला महामन्त्री ईश्वर चनीजा, उपाध्यक्ष एडवोकेट भूपेन्द्र गुप्ता, सुनील ग्रोवर, जिला मीडिया प्रभारी एडवोकेट नितेश अग्रवाल, जिला आई टी प्रमुख एडवोकेट नवीन शर्मा, एडवोकेट कमल निम्बल, सुरेश धींगड़ा, नन्दलाल धींगड़ा, प्रेमराज, कृपा जैमिनी, सुमन चौहान, स्वीटी चौहान, हंसराज यादव, संजय चौहान, तिलक गौड, अशोक यादव, अमित यादव, श्योमराम, ललित कुमार, सजन पहलवान, हरीश पहलवान, दीपा भारद्वाज, महेश यादव, कैलाशचन्द जांगिड़, श्याम सुन्दर, मोनिका यादव, विरेन्द्र सिंह, अनिल जिन्दल, विन्दु गुप्ता, अरविन्द कुमार, विकास कुमार, अशोक कुमार, सुनील कुमार, महेंद्र, दलिप शास्त्री, रेखा शर्मा, दीपक ठाकुर, नरेंद्र पीपल, दीपक नाहड़िया, जयन्त यादव, उदयभान यादव, निहाल सिंह, गिरिश कुमार, लीलावति, रविन्द्र खण्डेलवाल, दलिप गुप्ता, यश मुदगिल, विमल, घनश्याम, अमन यादव, नरेश यादव, नन्दलाल व महेश स्वामी सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपने-अपने मण्डलो में मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन