रेवाडी: सुनील चौहान। डहीना बस स्टैंड के दुकानदारों ने शुक्रवार दोपहर को तीन दिन से बिजली आपूर्ति के बहाल नहीं होने पर परेशान होकर कंवाली मार्ग पर जाम लगा दिया। जिससे सड़क के दोनों तरफ जाम लग गया, सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने दुकानदाराें काे समझाकर जाम खुलवाया।
दुकानदार भगवान सिंह, दिनेश कुमार, संतोष कुमार, बलबीर, अशोक आदि ने बताया कि डहीना बस स्टैंड से कोसली की तरफ भारी संख्या में ओवरलोड वाहनों का आवागमन होता है। तीन दिन पूर्व एक तेज रफ्तार ट्राला ने बिजली पोल को टक्कर मार दी। जिससे पोल तीन टुकड़ों में बंटकर जमीन पर गिर गया और बिजली की केबल भी टूटकर नीचे सड़क पर गिर गई। बिजली निगम को इसकी सूचना दी गई लेकिन कोई समाधान नहीं किया गया। पोल टूटने से डहीना से कंवाली को जानी वाले सड़क के दुकानदारों की बिजली गुल हो गई।
तीन दिन बीत जाने के बाद बिजली आपूर्ति बहाल नहीं किए जाने पर दुकानदारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इसके बाद शुक्रवार को परेशान दुकानदारों ने सड़क पर पड़ी बिजली केबल से ही कंवाली रोड व रेवाड़ी रोड के दोनों तरफ बांध कर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुकानदारों को समझा कर जाम खुलवाया दिया। इसकी सूचना एसडीओ बुड़ौली को भी दी गई। तत्पश्चात पहुंचे निगम कर्मचारियों ने शनिवार तक आपूर्ति सुचारू करने का आश्वासन दिया।