बालधन कलां में खेतों में ड्रोन से कराया छिड़काव

रेवाडी:गांव बालधन कलां में गेहूं व सरसों के खेतों में ड्रोन से सल्फर का छिड़काव कराया गया। यह स्प्रे चंबल फर्टिलाइजर्स कंपनी की ओर से करवाया गया। गांव में करीब 8 से 10 एकड़ में यह स्प्रे कराया गया है। कंपनी के एरिया मैनेजर सुशांत कायस्थ ने बताया कि इस दौरान किसानों को ड्रोन से स्प्रे करने के फायदे और छिड़काव का सही समय और तरीका भी बताया। उन्होंने बताया कि 18 दिसंबर को लिलोढ़ में स्प्रे कराया जाएगा।
धारूहेडा तहसील में भ्रष्टाचार, लोगों ने किया हंगामा
एक एकड मे महज 6 मिनट में किया छिडकाव:कंपनी अधिकारी सुशांत ने बताया कि ड्रोन से मात्र 5 से 6 मिनट में 1 एकड़ में छिड़काव किया जा सकता है। इसके अलावा एक ही जगह बैठकर करीब 5 किलोमीटर के दायरे में स्प्रे की जा सकती है। ड्रोन से स्प्रे करते समय फसल में नुकसान भी नहीं होता है। यह छिड़काव गांव में किसान राजकुमार, सुरेश कुमार बिल्लू, कृष्ण कुमार, कपिल व अशोक कुमार के खेतों में करवाया गया।
टाटा की टक्कर से स्कूल कर्मी की मौत
लोगो को किया जागरूक: कंपनी के सहायक विपणन प्रबंधक ने बताया कि अभी हाथ की मशीन के अलावा ट्रैक्टर के जरिए छिड़काव करने पर प्रति एकड़ 100-150 लीटर पानी लगने के साथ ही इस कार्य में समय भी ज्यादा लगता है, जबकि ड्रोन के माध्यम से 1 एकड़ में केवल 10 लीटर ही पानी लगेगा। खास बात यह है कि इस ड्रोन में ऑटोमेटिक मोड भी होगा। यदि ऑटोमेटिक मोड में जितना क्षेत्र उसमें सैट किया जाएगा, उतने क्षेत्र में छिड़काव कर लौट आएगा।