बडी खबर: आरटीआई में हुआ खुलासा: 2008 में चुनावो में कवंर सिंह था अनपढ, 2020 में मैट्रिक पास कैसे?

धारूहेडा: सुनील चौहान। धारूहेडा नगर पालिका चेयरमैन पद को लेकर कवंर की शपथ समारोह ठंडे बस्ते में पड गया हैंं अदालत के आदेश के 19 दिन बीतने के बावजूद अभी तक नोटिफिकेशन हीं किया गया हैं हाल में आरटीआई से मिले सबूतों के आधार पर कंवर सिंह की शैक्षणिक योग्यता पर एक बार फिर से सवाल खड़ा कर दिया है।

 

kanwar
क्या हुआ खुलासा: नपा धारूहेड़ा के पहले आम चुनाव 2008 में कंवरसिंह ने भी वार्ड नम्बर 7 से पार्षद के चुनाव हेतु नामांकन किया था जिसने उन्होंने अपनी शैक्षणिक योग्यता अनपढ़ घोषित किया था। सवाल यह उठता है कि कवंर सन 2008 में अनपढ़ था तो फिर सन 2020 में वो मट्रिक पास कैसे हो गया। संदीप बोहरा की तरफ़ से नपा से आरटीआई मांगी गई थी, जिसमे कंवर सिंह ने अपने कागजात मेें अनपढ दिखया गया है। संदीप बोहरा ने सवाल लिया गया है की बिना एक से नौवी पास के सीधे कैसे कोई दसवी कर सकता है। अगर कंवर सिंह के पास दसवी से पहले की कोई सर्टिफ़िकेट है तो उन्हें पेश करना चाहिए ताकि सत्य सामने आए।
री पीटिशन को जबाब तीन या चा दिन में: संदीप बोहरा ने बताया उनकी ओर से अदालत में री पीटिशन दायर किया हुआ हैं जिसका तीन या चार दिन में जबाव मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि कोर्ट ने एक तरफी फैसला देकर कंवर सिंह जीत दर्ज करवा दी। लेकित अभी तक उनके नाम कोई नोटिफिकेशन नहीं हुआ है।