बच्चों को पटाखे नहीं चलाने के लिए किया प्रोत्साहित

धारूहेड़ा: सुनील चौहान। हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड धारूहेड़ा के तत्वावधान में सेक्टर छह स्थित प्राथमिक विद्यालय में पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

poll
कार्यक्रम में बच्चों को दीवाली के त्योहार पर पटाखे नहीं चलाने और पालीथिन का उपयोग नहीं करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। बाद में बच्चों की ओर से जागरूकता रैली भी निकाली गई। सहायक पर्यावरण अभियंता हरीश कुमार ने रैली को रवाना किया। उन्होंने बच्चों को पटाखे नहीं चलाने तथा पालीथिन का उपयोग नहीं करने के लिए प्रोत्साहित किया। मुख्याध्यापिका अनीता कुमारी ने बच्चों को दीवाली की शुभकामनाएं देते हुए बच्चों को पर्यावरण बचाने के लिए पौधारोपण करने की अपील की। इस मौके पर संजीव कुमार, ईष्वर सिंह, कुमारी आशा, पंकज कुमारी, प्रवीन कुमार, जितेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।