रेवाडी: भाजपा सेवा प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यालय सैक्टर एक पर परिवार पहचान पत्र की जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें इलाके के दर्जनों नागरिकों ने भाग लिया।
प्रदेश संयोजक सतीश खोला ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी ने घोषणा की है कि एक जनवरी 2022 से हरियाणा सरकार की सभी लाभकारी योजनाओं को परिवार पहचान पत्र से जोड़ दिया जाएगा इसके बाद सभी पात्र लोगो को समयानुसार सीधा लाभ मिलेगा । उन्होंने कहा कि सभी पात्र परिवार इससे पहले अपनी आई डी में जो त्रुटियां है वो CSC पर जाकर ठीक करवा लें ताकि परिवारों की दिक्कतें ना आएं ।
खोला ने कहा कि सरकारी कार्यों में पारदर्शिता बढ़ाने व भ्र्ष्टाचार को खत्म करने व पात्र लोगो को सीधा लाभ देने के लिए मुख्यमंत्री जी ने बेहतर आई डी परिवारों के लिए जारी की है जिसको आने वाले समय मे सभी प्रदेशों की सरकारें अनुशरण करेंगी ।
ये रहे मौजूद: कार्यक्रम में दीपक विकासनगर, जसवंत भाड़ावास, शिवरतन सुभाष बस्ती, ताराचंद देवनगर, ज्ञानेंद्र कुमार सुभाष बस्ती, सतीश चंद्र कंकरवाली, रामपत यादव नगर, श्यामलाल विकास नगर, मुकेश कुमार विकास नगर, राकेश आदर्श नगर, ओमवती वैदवाड़ा, रामअवतार हंस नगर, दिनेश कुमार सुभाष बस्ती, रमेश कुमार आदर्श नगर, देवदत्त आदर्श नगर, सतीश किशनगढ़, रामचंद्र शिव कॉलोनी, हरद्वारी लाल नई बस्ती, राकेश कुमार हजारीवास, श्री राम हजारीवास ,रेखा देवी खरखड़ा, विजय खरखड़ा, महेश शर्मा कुतुबपुर, प्रवीण विकास नगर, रामादेवी विकास नगर, एकता आदर्श नगर, गिरधारी लाल अंसल टाउन, राजेश कुमार नंगल शाहबाजपुर, महेंद्र सिंह गोकलगढ़, प्रेम बंजारवाडा, विद्या देवी नांगल जमालपुर, सावित्री नांगल जमालपुर, रीना राजीव नगर, भारती राजीव नगर, जितेंद्र उत्तम नगर, नारायण उत्तम नगर, वर्षा गोकलपुर, विजय कुमार संगवाड़ी, भावना उत्तम नगर, निशा बड़ा तालाब, शशि बड़ा तालाब, पूजा बड़ा तालाब, दीपक बल्लूवाड़ा, करिश्मा मामडिया अहीर, कमलेश मुक्तिवाड़ा, सीमा मुक्तिवाड़ा, रिंकू देवी रोलियावास ,रमेश कुमार कुतुबपुर, मनोज नई आबादी, सुशीला हजारीवास, संतोष हजारीवास, ममता नई आबादी, उषा नई आबादी, संदीप यादव आनंदनगर, गगन संगवाड़ी, विक्रम सिंह भुड़ला समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे ।