Loot in rewari: फाईनेस कंपनी के एजेंट से लूटपाट करने वाले दो काबू
धारूहेडा: सुनील चौहान। गांवों से लोन की किश्त लेकर बाइक से धारूहेडा की ओर लौट रहे एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 77 हजार रुपये छीनने के मामले में धारूहेड़ा थाना पुलिस ने दो युवकों को काबू किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों में गांव डूंगरवास निवासी रोहित उर्फ देवा व गांव निखरी निवासी शंकर है।
थाना धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत में जिला जींद के गांव अलेवा निवासी मलकित ने बताया था कि वह भारत फाइनेंस कंपनी में रिकवरी एजेंट हैं। पांच जुलाई को लोन की किश्त लेने के लिए गए थे। गांव मसानी से 17 हजार 250, निखरी से 31 हजार 515, डूंगरवास से 6250 व 22 हजार रुपये लिए थे। उनके पास कुल 77 हजार 15 रुपये थे, जो उन्होंने अपने बैग में रखे हुए थे। वह मोटरसाइकिल पर गांव डूंगरवास से खटावली की तरफ जा रहे थे। राजपुरा के निकट पहुंचे तो मोटरसाइकिल पर आए दो युवकों ने उनका रास्ता रोक लिया था। वह वापस मुड़ने लगे तो दोनों बदमाशों ने उन्हें पकड़ लिया तथा नकदी से भरा बैग छीन लिया था। बैग छीनने के बाद बदमाश गांव खटावली की तरफ फरार हो गए थे। बैग में एक टैब, दो बायोमेट्रिक, पावर बैंक व चार्जर आदि सामान भी था। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने मलकित पांचाल की शिकायत पर बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने जांच के बाद दोनों आरोपित रोहित उर्फ देवा व शंकर को गिरफ्तार कर लिया।