धारूहेडा: थाना धारूहेडा पुलिस ने एक किसान की शिकायत पर जडथल निवासी एक महिला सहित चार लोगो के खिलाफ उसकी जमीन की फर्जी गवाह पेश कर रजिस्ट्री करवाने, उसके खाते से 1 करोड 20 हजार निकालने तथा फर्जी चेक देकर गुमराह करने का आरोप लगया है।
Rewari Crime : सर्विस लाईन पर गाडी खडी करना पडा महंगा.. जानिए कैसे
थान धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत में जडथल निवासी विक्रम ने आरोप लगाया कि गावं निवासी चेतन, निहाल सिंह, नरेंद्र व कविता ने फर्जी गवाह पेश कर उसकी जमीन रजिस्ट्री करवा दी, इतना ही आरोपितो ने उसके सोसायटी बैक से एक करोड रूपए निकाल लिए। आरोपिता ने उसे नशीला पदार्थ पिलाकर हत्या करवाने की साजिग रचते हुए उसे यूपी भेज दिया।
Rewari Crime: केंद्रीय रक्षा मंत्री की बहन बताकर मिलवाया: नौकरी के नाम ठगी
bजब उसे होश आया तो गावं पहुंचा। जब उसे बाबत पता चला तो गांव में पचायत करते हुए चारो आरोपितों को बैंक से निकाल गई राशि का वापिस करने पर फैसला हुआ। कविता ने तीस लाख तथा चेतन व नरेंद्र ने 45 लाख का चैक दे दिया। लेकिन वे तीनो ही चैक खाते मे नकदी नहीं होने के चलते बाउस हो गए। पुलिस ने आरोपितो पर जानबुझ कर उसके पैसे व जमीन को खुर्द बुर्द करने व झूठे तथ्य देकर गोलमाल करने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।