फदनी के प्राइमरी स्कूल को अपग्रेड करवाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
धारूहेडा: सुनील चौहान। गांव फदनी के ग्रामीणों ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला की आधारभूत आवश्यकताओं की पूर्ति एवं स्तर उन्नयन(अपग्रेडेशन) हेतु उपायुक्त रेवाड़ी तथा जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी रेवाड़ी को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में कहा गया कि गांव फदनी का स्कूल आसपास के सभी स्कूलों से पहले सन 1955 में स्थापित हुआ था। आज से लगभग 25-30 वर्ष पहले स्कूल में जो सुविधाएं थी बस वही है। स्कूल में लगभग 70 बच्चे हैं। स्कूल को माध्यमिक स्तर तक अपग्रेड करके जरूरी आधारभूत सुविधाओं को पूरा करने की मांग की। ग्रामवासी इस बात के लिए भी प्रतिबद्ध है कि गांव का कोई भी बच्चा प्राइवेट स्कूल में नहीं जाएगा यदि गांव के स्कूल में उच्च कोटि की शिक्षा तथा शिक्षण की सभी सुविधाएं हो । बच्चों के बैठने के लिए डेस्क, मैदान की सुविधा व सामान तथा कंप्यूटर लैब, साइंस लैब, डिजिटल क्लासरूम की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। प्रतिनिधिमंडल में कामरेड रमेश चंद्र एडवोकेट, सरपंच जितेंद्र यादव, लेफ्टिनेंट रणवीर सिंह, अशोक कुमार यादव, सूबेदार सावंत सिंह, उदय राम यादव, धनपत सिंह यादव,भगवत नंबरदार, नित्यानंद यादव, दीपक कुमार, जुगतीराम वर्मा, सुरेश कुमार, मनमोहन शर्मा, राहुल वर्मा आदि ग्रामवासी शामिल थे।